10 Best Refer and earn apps| पैसा कमाने वाला ऐप (2023 में)

10 Best Refer and earn apps: Online पैसा कमाने की चाहत किसे नहीं होती है। बदलते समय में बहुत से लोग Online पैसा कमाने की होड़ में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर आप भी Online पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको यहां “10 Best Refer and earn apps के बारे में बताने वाला हूं। और कुछ लोगों को शायद अभी तक नहीं पता होगा कि Refer and earn program क्या होता है। इसीलिए मैं यहां Refer and earn program के बारे में बता देता हूं।

Refer and earn program क्या है?

Refer and earn program क्या है? यह आसान भाषा में कहूं तो कंपनियां अपने apps या website कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए मौजूदा कस्टमर को कुछ पैसों का लालच देकर यह कहती है कि “आप दूसरे से हमारा app download करवाइए, बदले में हम आपको कुछ पैसे देंगे” इससे कंपनियों की फ्री में मार्केटिंग हो जाती है और उन्हें नया कस्टमर बेस मिलता है।

बहुत से ऐसे लोग हैं जो केवल refer करके ही अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।

चलिए अब मैं आज के इस पोस्ट में 10 Best Refer and earn apps के बारे में विस्तार से बताऊंगा:-

10 Best Refer and earn apps in hindi

Refer and earn demat account

Groww
5 Paisa
Angle one
Up stock

Refer and earn apps

Meesho
Cred app
Dream 11
MPL

UPI apps

Google Pay
PhonePay

आइए इन 10 Best Refer and earn apps के बारे में एक-एक करके विस्तार से बताता हूं:-

Refer and earn demat account

आजकल हर कोई share market में इन्वेस्ट कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी से लोग शेयर मार्केट में जुड़ रहे हैं, दरसल शेयर मार्केट में कोई भी व्यक्ति सीधे निवेश नहीं कर सकता, इसलिए वह ब्रोकर्स के पास अपना account open करवाता है। मगर ब्रोकर्स के बीच गला काट कंपटीशन की वजह से उन्हें अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए Refer and earn program शुरू करना पड़ता है। इसलिए ये ब्रोकर्स अपने कस्टमर्स को Refer and earn program देती हैं, इतना ही नहीं ये ब्रोकर्स सबसे ज्यादा पैसे देते हैं। मैं सबसे ज्यादा Refer and earn देने वाले ब्रोकर्स के बारे में बताता हूं।

1: Up stock

आजकल हर कोई share market में इन्वेस्ट करना चाहता है। हम शेयर मार्केट में सीधे invest नहीं कर सकते हमें जरूरत होती है ब्रोकर की! ऐसे में मार्केट में जितने भी ब्रोकर हैं उन में सबसे तेजी से उभरता हुआ ब्रोकर है Up stock! Up stock अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए हमें अच्छा Refer and earn program देता है।

Up stock के जरिए आप stock, mutual funds में निवेश कर सकते हैं। Up stock के एक रेफरेंस से आपको ₹500 मिल जाते हैं और कभी-कभी यह ₹1000 भी हो जाता है।

आप Up stock पर अकाउंट बनाकर उसके रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें Up stock इंस्टॉल करने के लिए कह सकते हैं। जिससे आपको सिर्फ एक रेफरेंस के ही ₹500 मिल जाते हैं।

2: 5Paisa


5paisa ऐप भी शेयर मार्केट का एक ब्रोकर है। इस ऐप के जरिए आप Insurance, Gold, IPO, Mutual Fund, Stocks में निवेश कर सकते हैं। यह अभी मार्केट में काफी तेजी से उभर रहा है। यह अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए हमें बहुत ही अच्छा Refer and earn program देता है।

5Paisa के Refer and earn program से हमें ₹500 मिल जाता है और आपके द्वारा लिंक से जुड़ने वाला व्यक्ति जब निवेश करता है तो उसका कुछ हिस्सा आपको भी मिलता है यह काफी अच्छी बात है।

3: Angle one

शेयर मार्केट में जितने भी ब्रोकर हैं उन सभी में सबसे बड़ा Angle one है। Angle one भी अपने कस्टमर बेस को बनाने के लिए हमें एक आकर्षक रेफर प्रोग्राम देता है। आपको बता दूं कि Angel Broking का ही बदला हुआ नाम Angle one है।

Angle one में आपके एक रेफरेंस से आपको पैसे तो नहीं मिलते पर ₹500 के गिफ्ट वाउचर मिलते हैं जिसका उपयोग आप amazon flipkart जैसी वेबसाइट पर शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं।

4: Groww

Groww दूसरे शेयर मार्केट के ब्रोकर की तरह ही है, पर इसका रिफरेंस प्रोग्राम थोड़ा अलग है। इसमें आपको केवल अकाउंट खोलने पर ही ₹100 joining bonus मिलता है और सामने वाले को शेयर करने पर ₹100 मिलता है। इसका मतलब केवल आप अकाउंट खोल कर ही ₹100 कमा सकते हैं।

Groww के जरिए आप share market, mutual Fund आदि में निवेश कर सकते हैं।

Refer and earn apps में देखा जाए तो मार्केट में बहुत सारे ऐप्स है। मगर मैं यहां आपको कुछ भरोसेमंद और ज्यादा पैसा देने वाले एप्स के बारे में बता रहा हूं। मैं यहां जो भी एप्स के बारे में बताने वाला हूं वे पैसे तो थोड़े कम देते हैं मगर भरोसेमंद हैं चलिए शुरू करते हैं।

Refer and earn apps

5: Meesho


Meesho एक उभरता हुआ ecommerce website है। ecommerce website अपने सस्ते सामान के लिए जाना जाता है। Meesho पर मौजूद सामान सस्ते होते हैं क्योंकि Meesho अपने सेलर से 0% कमीशन लेता है।
Meesho का Refer and earn program काफी अच्छा और Unique है। आप जब भी Meesho के रेफरल लिंक को सामने वाले व्यक्ति को भेजते हैं तो उस व्यक्ति को 15% डिस्काउंट पहले आर्डर पर मिलता है और उसके द्वारा किए गए आर्डर की कीमत का 25% आपको मिलता है।

मीशो में Product Reselling करके भी पैसा कमा सकते हैं
आप किसी भी प्रोडक्ट को चुनकर उस पर अपना मार्जिन रखकर प्रोडक्ट को Product Reselling करते हैं और आपको अपना मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है। उदाहरण के जरिए आपको बताऊं तो ₹200 के प्रोडक्ट पर आपने ₹50 अपना मार्जिन रखा और वह प्रोडक्ट आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर ग्राहक को डिलीवर हो जाने के बाद ₹200 सेलर को मिलते हैं और ₹50 आपके बैंक अकाउंट में चला जाएगा।

आप इसी तरीके के प्रोडक्ट को अपने whatsapp, facebook, instagram, telegram पर प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

Meesho App क्या है?|Meesho App से पैसे कैसे कमाएं?

6:Cred app

Cred app क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने वाला ऐप है यह अपने क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। Play Store पर इसकी रेटिंग भी 4.7 की है। आप इसके रेफरल प्रोग्राम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। बस आपको यहां अपना अकाउंट बनाना है और आपको एक रेफरेंस के ₹500 मिलते हैं। बहुत बार Cred app में ऑफर के समय refer करने पर आपको ₹1000 रुपए तक भी मिल जाते हैं।

7:Dream 11


आप dream 11 पर गेम भी खेल सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा आप dream 11 से Refer करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। दरअसल, dream11 एक Refer ₹100 देता है सामने वाले व्यक्ति के केवल singn up करने से ही आपके अकाउंट में ₹100 आ जाते हैं।

इस तरीके की app की सबसे खास बात यह है कि आप किसी को भी इसका लिंक शेयर कर सकते हैं। क्योंकि यह तो एक gaming app है और गेम खेलना किसे पसंद नहीं है।

जरुरी सलाह:
Dream11 एक कुछ-कुछ जुए की तरह होता है क्योंकि इसमें आपको असली पैसा लगाना पड़ता है आपको इसे खेलते समय बहुत ही सावधानी रखनी पड़ती है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको कहीं इसकी आदत ना लग जाए।

8: MPL

Dream11 की तरह ही MPL भी है, इसमें आप गेम खेलते हैं और असली पैसा लगाकर असली पैसा जीतते हैं। आप इसके रेफर प्रोग्राम से एक रेफर के ₹75 कमा सकते हैं। यहां पर भी dream11 की तरह सामने वाले व्यक्ति के केवल singn up करने से ₹70 आपके अकाउंट में आ जाते हैं।

जरूरी सलाह: क्योंकि इस गेम में आपको असली पैसा लगाना पड़ता है। इसलिए आपका पैसा इसमें डूब भी सकता है। यह कुछ कुछ जुए की तरह है इसीलिए आपको इसलिए हमको अधिक खेलने से बचना चाहिए।

UPI apps

पिछले कुछ समय में हमारे देश में online payment का चलन बढ़ा है, क्योंकि upi में ऑनलाइन पैसे की लेनदेन करना बहुत ही आसान हो गया है। मार्केट में इस समय बहुत सारे UPI apps है। जो हमें upi से payment करने की सुविधा देते हैं। Upi apps अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए अपने यूजर्स को अच्छा खासा Refer and earn देते हैं चलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन apps बारे में बता देता हूं।

9: Google pay

मार्केट में UPI apps में सबसे बड़ा खिलाड़ी Google pay है, क्योंकि यह गूगल का product है, इसीलिए लोगों का भरोसा इस पर जल्दी हो जाता है। आप Google pay से Refer and earn करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Google pay के एक रेफरेंस से आपको ₹101 मिलता है। और सामने वाले व्यक्ति को ₹21 मिलता है।

इसके अलावा Google pay के जरिए आप bank transfer, पानी बिल,लाइट बिल, मोबाइल रिचार्ज आदि का भुगतान कर सकते हैं, और समय-समय पर आपको Cashback और Gift Vouchers भी मिलते हैं।

10: PhonePe

PhonePe पर आप online पैसे ट्रांसफर करने के साथ-साथ पानी बिल गैस बिल, बिजली का बिल भी भुगतान कर सकते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा UPI app है। इसके पास सबसे ज्यादा कस्टमर बेस है पर फिर भी PhonePe अपने कस्टमर बेस को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आपको एक Refer and earn program देता है। आप केवल एक रेफर से ₹100 कमा सकते हैं।

Apps हमें Refer and earn program क्यों देती है?

आपके मन में सवाल होगा कि आखिर कंपनियां Refer and earn program क्यों चलाती है? इससे उनका तो नुकसान ही है ना ! तो चलिए इस बात को समझते हैं

Refer and earn program से कंपनियों के apps को नए-नए कस्टमर मिलते हैं।

  • उनके app की फ्री में मार्केटिंग हो जाती है।
  • हमें कुछ रुपयों का लालच देते हैं जिससे हम लोगों से जबरदस्ती ऐप इंस्टॉल करवा लेते हैं। (व्यक्तिगत अनुभव)
  • ट्रेडिशनल ऐप के Advertisement से Refer and earn program काफी सस्ता पड़ता है।

तो यह कुछ मुद्दे थे जिसकी वजह से Apps हमें Refer and earn program देती है।

आखरी शब्द


तो आज के इस पोस्ट में हमने 10 Best Refer and earn apps बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। मन में किसी भी तरीके का सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

इसे भी पढ़े :

जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें?| 21 जबरदस्त side business idea

1 thought on “10 Best Refer and earn apps| पैसा कमाने वाला ऐप (2023 में)”

Leave a Comment