12 महीने चलने वाला बिजनेस, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस, गांव में चलने वाला बिजनेस, किराने की दुकान (Grocery Shop), ऑनलाइन कपड़े बेचना

दोस्तों आज हम जानेंगे की 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन – कौन से हैं? गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस। बहुत से लोग जो अपना खुद का व्ययसाय स्टार्ट करना चाहते है उनके मन मे ये प्रश्न सामान्य तौर पर उठते है। कि आखिर ऐसा कौन सा काम करें जिससे हम 12 महीने तक पैसा कमा सकें। आज इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे और आपको एक ऐसे Business नए IDEAS देंगे।
12 महीने चलने वाला बिजनेस
आज यहां हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज देंगे जिनसे आप महीने के अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हो। बहुत से लोगो का सपना होता है स्वयं का व्ययसाय शुरू करना लेकिन यह काम आसान भी नहीं है इसके लिए आपको पहले से तैयार रहना पड़ेगा। यदि आप किसी छोटे गांव में रहते है और खुद का कुछ स्टार्ट करना चाहते है तो आप हमारे से नए – नए IDEA ले सकते हैं। आइये जानते है कौन से है वह बिजनेस जिसके द्वारा हम कमा सकते है लाखों रूपये।
किराने की दुकान (Grocery Shop)
दोस्तों , आपको पता होगा ही की किराने की दुकान ऐसी होती है, जिसकी जरुरत हमें हमेशा पड़ती ही पड़ती है। आप इसे बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है। यह व्यवसाय आप मात्र 25000 रुपये और एक छोटी सी दुकान किराए पर लेकर प्रारम्भ कर सकते हो। किराने के व्यापार में आपको मिनिमम दस परसेंट का प्रॉफिट तो होता ही है। एक महीने में अगर आप 1 लाख का सामान भी बेचते हो तो दस हजार रुपये महीने के आराम से कमा लोगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस (Electronics Bussiness)
बिजली के सामानों की बड़े शहरों से लेकर गांव देहात जैसे एरिया में भी हमेशा बहुत मांग रहती है। आप इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान अपने एरिया में खोल सकते हो और महीने के 20 से 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हो। इस बिजनेस में मार्जिन अच्छा है आप स्थनीय होलसेल विक्रेता से थोक में माल लेकर अपनी दुकान में बेच सकते हो। इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल की दुकान खोलने के लिए कम से कम एक लाख का इन्वेस्टमेन्ट सिर्फ माल खरीदने के लिए करना होगा फर्नीचर और दुकान का खर्च अलग से रहेगा। यदि दोस्तो आपने LOCATION का अच्छा चुनाव किया है तो निश्चित रूप से इसमें कमाई होगी
ई रिक्शा रिपेयरिंग करके
आजकल सड़क पर बैटरी चलित रिक्शा हमेशा दिखाई पड़ता है। आप अपने एरिया में आस पास के चौराहे पर ई रिक्शा रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हो इससे भी आप महीने के 15 से 20 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हो। जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।
पानी के बतासे या गुपचुप का बिजनेस (Golgappa Bussiness)
चटपटे और तीखे गोलगप्पे खाने में बहुत मजेदार होते है। पानी के बताशे की मांग पूरे बारह महीने और हर मौसम में रहती है। यह एक फायदेमंद बिजनेस है जिससे आप प्रतिदिन हजारो रुपये कमा सकते हो। यह व्यवसाय करने के दो तरीके है या तो आप स्वयं ही एक ठेला लेकर उस पर पानी के बताशे बेच सकते है या फिर कोई लड़का रख कर अच्छा पैसा कमा सकते है। इस बिजनेस के बारे में और अधिक जानकारी के लिए click करें।
चाय नाश्ता कार्नर (Tea and Snacks Corner)
आप एक छोटी सी चाय नाश्ते की शॉप खोले सकते हो इस बिजनेस में लागत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा है। भारत मे बहुत से ऐसे चाय वाले है जिनका टर्नओवर लाखो और करोङो में है। इसलिए अपने मन में एक बात हमेशा रखे कि कोई बिजनेस छोटा नही होता यह आपके करने के तरीके पर निर्भर करता है की आप उसे कितना बड़ा कर सकते हो। इस बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए click करें।
Rent Business Idea –
दोस्तों, हमारे पास बहुत सी ऐसी जमींन है, जो खाली पड़ी रहती है। अगर आप अच्छा पैसा कामना चाहते है तो इसका भी बिजनेस आप कर सकते है। मतलब उपयुक्त व्यवस्था करके आप अपनी जमीन को किराये पर दे सकते है। इससे काफी लाभ मिलता है। आप किसी भी जमीन पर किरायेदार कमरा, फ्लेट, घर, गार्डन इत्यादि बना सकते है, और उन्हे किराये पर दे सकते हैं। यह बिजनेस भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।
ध्यान दे कि भारत की अधिकतर जनसंख्या अपने घरों से दुर रहकर काम करती है और अनेक विद्यार्थी भी अलग-अलग जगह पर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करते है। इसके अलावा भ्रमणकारी लोगों को भी रहने के लिए जगह की आवश्यकता होती है। उन्हें इस तरह के जगह की तलाश रहती है।
ऑनलाइन कपड़े बेचना (Sell online)
जी हां आप ऑनलाइन कपडे सेल करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हो यह भी आज के समय का एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है। फ्लिपकार्ट, अमेज़न और मीशो जैसी बहुत सी वेबसाइट है जहाँ पर आप घर बैठे आल ओवर इंडिया कपड़े बेच सकते हो यहां तक विदेशों में भी अपने कस्टमर बना सकते हो। बहुत कंपनी अब अपना बिजनेस बढ़ा रही है। इसलिए आप भी इस अवसर का लाभ उठाकर इस बिजनेस के बारे में सोच सकते हो। मीशो से बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां click करें।
Tiffin Business Idea –
दोस्तों , आपको पता ही है बहुत से ऐसे लोग है , जो अपने घर से बाहर रहते है और खाना नहीं बना पाते। ऐसे लोगों के लिए घर में खाने की जरुरत होती है आप इसके लिए टिफिन सर्विस शुरू कर सकते है। यह काम थोड़ा मेहनत का है लेकिन आप इसके जरिये अच्छा पैसा कमा सकते है।
FAQ
प्रश्न : 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
Ans : केवल एक ही बिजनेस नहीं ऐसे बहुत सारे बिजनेस है जो 12 महीने चलते हैं जैसे – किराने की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस, ई रिक्शा रिपेयरिंग, गुपचुप का बिजनेस, चाय नाश्ता कार्नर, Rent, ऑनलाइन कपड़े बेचना, Tiffin Business आदि।
प्रश्न : क्या उपरोक्त बिजनेस को करना एकदम आसान है ?
Ans : एकदम आसान तो नहीं कह सकते किसी भी व्यवसाय को करने के लिए मेहनत करने की आवश्यकता तो होती ही है।
प्रश्न : उपरोक्त व्यवसाय में लाभ कितना मिल सकता है ?
Ans : सभी व्यवसायों में लाभ की मात्रा अलग-अलग हो सकती है यह आपके कार्य चुनने तथा उस कार्य को करने के ऊपर निर्भर करता है।
प्रश्न : क्या इन बिजनेस को कहीं भी खोला जा सकता है ?
Ans : हां परंतु किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले लोकेशन का चुनाव अच्छे से कर लेना चाहिए तब ज्यादा मुनाफा मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
प्रश्न : क्या गांव में भी व्यवसाय को किया जा सकता है ?
Ans : हां इन बिजनेस को गांव में भी किया जा सकता है लेकिन अच्छे से देख लेना चाहिए कि जिस व्यवसाय को आप कर रहे हैं उस व्यवसाय के चलने की संभावना संबंधित गांव में अच्छे से होना चाहिए। इसलिए ये सभी गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया हैं।
निष्कर्ष । गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
यह लेख आपकी नॉलेज बढ़ाने के लिए है। ये पूर्णतः आप पर निर्भर करता है कि आप बिजनेस को कैसे करते हैं जिससे आपको लाभ हो। इस वेबसाइट का काम सिर्फ आपको जानकारी देना और एक आईडिया बताना है की आप ये-ये व्ययसाय कर सकते है जिससे आपको लाभ हो। अगर आप इन 12 महीने चलने वाला बिजनेस को किन तरीकों से किया जाए जिससे आपको लाभ हो इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां click करें।
उम्मीद करता हूँ लेख आपको पसंद आया होगा और आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस जैसे सवालों का जवाब मिल गया होगा इसी तरह से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप हमारे साथ बनें रहें और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
इन्हें भी पढ़िए
खजूर की खेती कैसे करें? How to start best date planning business in Hindi
मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें?| How to Start Best Poultry Farming Business in hindi
1 thought on “12 महीने चलने वाला बिजनेस । 50-60 हजार महीना how to achieve 50-60 thousands monthly best business”