जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें?| 21 जबरदस्त side business idea -2023

अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति है, और आप चाहते हैं कि जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें? तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको नौकरी करते हुए कौन सा बिजनेस करें? यह बात बताने वाला हूं।

आपको अपने जॉब के साथ-साथ बिजनेस शुरू करना भी चाहिए क्योंकि किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि “अगर आपके पास पैसे का साधन आपकी जॉब है तो आप गरीबी से केवल एक कदम की दूरी पर है”।

यदि आज आप नौकरी के साथ-साथ बिजनेस शुरू करते हैं तो हो सकता है कि आपका पार्ट टाइम बिजनेस कल को फुल टाइम बिजनेस बन जाए। इसीलिए आज और अभी से ही शुरुआत करिए। इसी बात पर मुझे बिल गेट्स की कही हुई बात याद आती है वह कहते हैं कि “आपका समय सीमित है, इसीलिए इसे किसी और के जीवन को बेहतर बनाने में बर्बाद ना करें”।

तो चलिए, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताता हूं कि जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें मैं यहां आपको 21 जबरदस्त side business idea बता रहा हूं।

इसे भी पढ़े:

10 Best Refer and earn apps| पैसा कमाने वाला ऐप (2022 में)

जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें?

जॉब के साथ बिजनेस शुरू करने से पहले आपको शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होना पड़ेगा। आपको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि एक फुल टाइम जॉब करने के बाद मेरे पास कितना समय बचता है और उस समय में आप कौन सा बिजनेस कर सकते हैं। आपको भी छुट्टी के दिन में भी उस बिजनेस में लगे रहना होगा ताकि आप उस बिजनेस में अधिक सफल हो पाए और अधिक पैसा कमा पाए।

चलिए, अब मुद्दे पर आते हैं कि आखिर आप नौकरी के साथ कौन कौन से बिजनेस कर सकते हैं? आप इन बिजनेस इसको part time या side business भी बोल सकते हैं।

जॉब के साथ कौन सा बिजनेस करें? 21 जबरदस्त side business idea

मैं यहां पर जो भी side business idea बता रहा हूं उसमें पहले आपको कुछ सीखना पड़ेगा उसके बाद कुछ समय तक लगे रहने के बाद आप उसमें से अच्छा पैसा कमा पाएंगे। इसीलिए आपको शुरुआत में जरूरत है धैर्य रखने की! business idea सिलेक्ट करने से पहले यह तय कर ले कि मैं उस बिजनेस के लिए अनुकूल हूं या नहीं! कहने का मतलब है कि आप को समय, पैसा और अपना धैर्य उस बिजनेस देना पड़ेगा। यह सबसे जरूरी है।

1: Blogging

इस दुनिया में इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोग किसी भी तरीके की जानकारी को ढूंढने के लिए गूगल पर वेबसाइट का सहारा लेते हैं। आप अपनी वेबसाइट बनाकर वहां पर जानकारियां डालते हैं। उससे ही blogging कहते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो फुल टाइम ब्लॉगर है और वह महीने के हजारों नहीं बल्कि लाखों कमाते हैं। आप भी अगर पार्ट टाइम इनकम की सोच रहे हैं। तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।

वैसे, ब्लॉगिंग तो आप mediyam और blogger जैसे प्लेटफार्म पर मुफ्त में भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा एडवांस में जाना चाहते हैं तो आप wordpress पर जा सकते हैं। wordpress पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको केवल domain और hosting खरीदना पड़ता है। जो 3 हज़ार के आस- पास में आ जाती है 1 साल के लिए!

अगर, मैं blogging के विषय में पूरी जानकारी यहां देने लगा तो यह पोस्ट काफी लंबी हो जाएगी। इसीलिए, आप blogging के विषय में अधिक जानकारी के लिए गूगल पर सर्च कर सकते हैं।

2: Content writing

मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आपको हिंदी, इंग्लिश या कोई भी रीजनल लैंग्वेज अच्छे से आती है और अगर आपका जवाब “हां” है, तो बधाई हो! आप कांटेक्ट राइटिंग कर सकते हैं। बस आपको थोड़ी बहुत प्रैक्टिस की जरूरत है। आप facebook content writing group और freelancer वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के क्लाइंट ढूंढ कर काम कर सकते हैं। कोई भी नया कंटेंट राइटर रोज के 3-4 घंटे काम करके 10 हज़ार महीने का कमा ही लेता है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ उसकी कमाई भी बढ़ती रहती है।

3: Swing trading

अगर आप शेयर मार्केट की थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं। तो आप swing trading या intraday trading सकते हैं। लेकिन इसमें आपके द्वारा लगाए गए पैसा डूब जाने का भय रहता है। इसीलिए इसमें risk तो बहुत है मगर आप एक ही दिन में अपनी जॉब से कहीं ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। जिन लोगों को नहीं पता सिर्फ trading क्या होती है? तो शेयर मार्केट में शेयर को सस्ते दामों पर शेयर खरीद के कीमत बढ़ने पर उसे बेच देना swing trader कहलाता है। intraday trading में हमे शेयर एक ही दिन में खरीदना होता है और उसे बेचना होता है।

4: Graphic Design

अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी रूचि है, तो आप graphic design सीख सकते हैं। आजकल यह skill की बहुत अधिक डिमांड है। आप अपने आसपास नजर घुमाइए हर जगह आपको क्या ग्राफिक ही नजर आएगा। ऐसे में आप यह चीज यूट्यूब पर फ्री में भी सीख सकते हैं, अथवा ट्रेनिंग सेंटर में भी जा सकते हैं। आपने एक बार graphic design सीख लिया, उसके बाद आप freelancer website पर क्लाइंट ढूंढ सकते हैं। और काम शुरू कर सकते हैं।

5: Web Designing

आजकल हर छोटी बड़ी दुकान और छोटी बड़ी कंपनियों को भी अपनी website चाहिए। ऐसे में उनको जरूरत होती है, एक web designer की! जो उनकी बिजनेस के हिसाब से उनको वेबसाइट बना कर दें। ऐसे में web designer कि आज के समय में भारी कमी है। आप यह स्किल से अच्छा खासा part time income कर सकते हैं।

6: Youtube channel

दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म Youtube है। Youtube से बहुत से ऐसे लोग है जो हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं। आप भी Youtube पार्ट टाइम कमाई शुरू कर सकते हैं। बस आप को एक यूट्यूब चैनल खोलना है और उस पर वीडियो uoload करते रहना है।

7: Online tutoring (ऑनलाइन ट्यूशन)


बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप online tutoring दे सकते हैं। हालांकि online tutoring का चलन भारत में अभी हाल ही में शुरू हुआ है। मगर विदेशों में यह कई वर्षों से हैं।

यदि आप 10वीं 12वीं के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम है, तो आप skype या zoom के जरिए ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

8: Offline Tuition (ऑफलाइन ट्यूशन)

Offline Tuition online tutoring दोनों एक ही है। ऑफलाइन ट्यूशन में आप अपने घर पर या किसी दुकान किराए पर लेकर उसमें बच्चों को पढ़ाते हैं। यह ट्यूशन पढ़ाने का काफी पुराना तरीका है हालांकि या बुरा नहीं है। आप अगर ग्रेजुएट है। तो आप पांचवी छठी या 10वीं 12वीं के बच्चों को आराम से पढ़ा सकते हैं और सबसे राहत की बात यह है कि ट्यूशन का टाइम केवल 2 घंटों का ही होता है।

मैंने व्यक्तिगत रूप से भी बहुत से ऐसे नौकरी पेशा लोगों को जनता हूं जो शाम के टाइम बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते है और वह अच्छी कमाई भी करते हैं। क्योंकि, भारत ऐसा देश है जहां पर लोग अपनी हैसियत के मुताबिक शिक्षा पर खर्च करते हैं।

9: Freelance

आपके पास किसी भी तरीके की IT रिलेटेड skill है। तो आप freelancer website जैसे कि freelancer fiber, upwork पर जाकर अपना account बनाकर clint के साथ डील करके काम कर सकते हैं। जिसमें आपको ढेर सारे पैसे मिलते हैं बहुत से लोग ऐसे भी हैं। जो फुल टाइम फ्रीलांसर है। हालांकि आपको freelancer website पर अपना पहला क्लाइंट ढूंढने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

10: Online product selling

जरा आप खुद सोचिए, आजकल हर कोई online सामान मंगवा रहा है। क्योंकि इसमें सुविधाएं ज्यादा होती है और वस्तु की कीमत भी कम होती है। ऐसे में आप भी online product selling कर सकते हैं। आप online product selling करने के लिए प्रसिद्ध e-commerce website Amazon, Flipkart, Meesho, Snapdeal पर सामान बेच सकते हैं।

मैं आपको व्यक्तिगत रूप से सलाह दूंगा कि आप सबसे पहले meesho पर सामान बेचना शुरू करें। क्योंकि मीशो अपने सेलर से 0% कमीशन चार्ज करता है। हमने इसके बारे में लिखा भी है- Meesho App क्या है?|Meesho App से पैसे कैसे कमाएं?

11: Affiliate Marketing

आपके पास खुद का blog website है या आपके facebook,twitter, Instagram पर फॉलोअर्स की संख्या अधिक है। तो आप अपनी Affiliate Marketing कर सकते हैं। दरअसल, आप किसी भी प्रोडक्ट को आपके द्वारा बनाए गए लिंक से खरीदवाते हैं, तो कंपनी की तरफ से आपको निश्चित की गई रकम मिलती है।

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आप को केवल amazon flipkart जैसी वेबसाइट पर जाकर अपना Affiliate account बनाना होगा और किसी भी product के लिंक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा और लोगों से उस product को खरीदने के लिए कहना होगा।

पोस्ट काफी लंबी ना हो जाए इसलिए मैं आपको केवल side business idea ही बता देता हूं

12: app developer
13: खुद का e-book पब्लिश करें।
14: wedding photographer
15: सिलाई का काम
16: ola uber के साथ जुड़े (यदि वाहन है तो)
17:swiggy, Zomato साथ फूड डिलीवरी करें।
18: टिफिन सर्विस
19: बुक कवर डिजाइनिंग
20: अचार पापड़ बनाना
21: social media influencer

उम्मीद है कि आपको यह पता चल गया होगा कि जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें? मैंने इस पोस्ट में आपको 21 जबरदस्त side business idea बताया।

इसे भी पढ़े:

चाय की दुकान कैसे शुरू करें? | Tea business idea| 30 – 40 हजार महीना


3 thoughts on “जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें?| 21 जबरदस्त side business idea -2023”

Leave a Comment