किसी कंपनी की एजेंसी कैसे लें, एजेंसी लेने का तरीका, एजेंसी का अर्थ, फ्रेंचाइज(Franchise) क्या होता है, एजेंसी देने वाली कंपनियों के नाम, एजेंसी लेने के फायदे

वर्तमान समय में सभी किसी ना किसी प्रकार से तरक्की करना चाहते हैं। लेकिन अक्सर हम इन्वेस्टमेंट को लेकर पीछे हट जाते हैं क्योंकि जब भी हम तरक्की करने के लिए बिजनेस की सोचते हैं, तो हमें सख्त पैसों की आवश्यकता तो पड़ती है और हमारे पास पर्याप्त पैसे ना होने की वजह से हम उस बिजनेस को नहीं कर पाते हैं।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप कम investment में अपने बिजनेस को कर सकते हैं। बिजनेस करने का यह नया तरीका वर्तमान में काफी प्रचलित है। जिसमें कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी की एजेंसी को लेकर उस एजेंसी का मालिक बन सकता है। वर्तमान में अधिकतर लोग जो कि बिजनेस करना चाहते हैं वह इस तरीके को अपना रहे हैं, क्योंकि इस तरीके में लागत कम है। ऐसी कई बड़ी-बड़ी कंपनियां मौजूद हैं, जोकि अपने एजेंसी देने के लिए तैयार रहती हैं। तो दोस्तों अगर आप किसी कंपनी की एजेंसी लेना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में कंपनी से एजेंसी लेने की पूरी जानकारी को जान लेता है।
किसी कंपनी की एजेंसी कैसे लें? (Agency kaise le)
एजेंसी लेने के लिए इसके विभिन्न पहलुओं को एक-एक करके समझते हैं और जानते हैं कि एजेंसी लेने का पूरा प्रोसेस क्या है बाकी आप बड़ी आसानी से एजेंसी ले सकें।
एजेंसी क्या होती है अथवा एजेंसी का अर्थ (what is agency)
एजेंसी का सीधा मतलब यह है कि किसी गांव या शहर में किसी ब्रांड या कंपनी को लेकर उसके नाम पर छोटा ऑफिस खोल कर उस प्रोडक्ट की बिक्री करवाना है परंतु इस काम में agency खोलने वाला व्यक्ति ownership स्वयं अपने पास रखता है।
डिस्ट्रीब्यूटर का नाम तो आपने सुना ही होगा। जो व्यक्ति किसी कंपनी की एजेंसी को खोलता है उस व्यक्ति को ही कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर कहा जाता है।
जब भी कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को बनाती है, तो कंपनी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट अधिक से अधिक बिक सके। और कंपनी अधिक से अधिक प्रॉफिट कमा पाए। इसके लिए कंपनी छोटे गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक डिस्ट्रीब्यूशन बनाती है डिस्ट्रीब्यूशन के कारण एक नेटवर्क बनता जाता है, जिसके चलते कंपनी के काफी मात्रा में प्रोडक्ट बिकते हैं। इसी कारण से कहीं कंपनियां अपनी एजेंसी देती है।
फ्रेंचाइज क्या होता है (franchise kya hota h)
बिजनेस की भाषा में franchise का अर्थ होता है किसी कंपनी अथवा ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने का लीगल अधिकार प्राप्त करना।
आसान भाषा में आप Franchise और Agency में अन्तर ownership का देख सकते हैं। फ्रेंचाइजी में कंपनी या brand ownership स्वयं रखती है जबकि एजेंसी में ऐसा नहीं होता परंतु सामान्य भाषा में फ्रेंचाइजी को ही एजेंसी बोल दिया जाता है।
कंपनी की एजेंसी लेने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें –
किसी भी कंपनी कि एजेंसी(फ्रेंचाइजी) लेने से पहले आपको कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
• सबसे पहले तो आप जिस भी इंडस्ट्रीज की एजेंसी लेना चाहते हैं उसका चयन करें। जब आप किसी इंडस्ट्रीज की एजेंसी का चयन कर लेते हैं तो तत्पश्चात आप उस एजेंसी में खर्चे का विवरण निकालें और जानकारी को निकाले की उस एजेंसी से कितनी लागत पर कितने रुपए कमा सकेंगे।
• किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने से पहले एक बार आपको यह जरूर सोच लेना चाहिए की आप जो बिजनेस करने वाले हैं, क्या आप उस में अपनी रुचि रखते हैं। अगर आप अपनी रुचि उस बिजनेस में रखते हैं। तो आप उस बिजनेस को करने में सफल हो पाएंगे।
• अपने मार्केट को अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही आप बिजनेस के लिए कदम उठाएं जैसे कि अगर आप मार्केट में देखे कि आपके द्वारा अगर कोई एजेंसी डाली जाए तो क्या आपके पास प्रोडक्ट के कस्टमर आएंगे। अगर उस प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में है और अगर आपके पास एक अच्छा खासा customer base है। तो आपके लिए एजेंसी का लेना सही रहेगा।
• एजेंसी लेने से पहले आप ब्रांड और प्रोडक्ट की क्वालिटी मार्केट की डिमांड की जानकारी का विवरण अवश्य निकालें।
• एजेंसी लेने के लिए डिपॉजिट क्या है
• एजेंसी की शर्तें और नियमों को विस्तार पूर्वक जाने
• प्रोडक्ट से मिलने वाला मुनाफा
• अगर किसी कारण से चयन की गई कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री ना हो तो उन प्रोडक्ट को क्या वापिस किया जा सकता है। या फिर कंपनी हमारी और क्या मदद कर सकती है।
ऊपर बताई गए सभी बातों को ध्यान में रखकर ही एजेंसी का चयन करना है, ताकि आप एजेंसी के जरिए अच्छा लाभ उठा सकें वर्तमान समय में आपको कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट की बिक्री के लिए एजेंसी देने के लिए तैयार है। जिनके साथ जुड़कर आप बिजनेस कर सकते हैं।
एजेंसी लेने का तरीका
किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आप उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर visit कर सकते हैं और ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां पर एजेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं, साथ में ही आपको टोल फ्री नंबर भी दिए जाते हैं जिन पर भी आप कॉल कर सकते हैं इन्हीं के साथ ही आपको कंपनी की लोकेशन भी दी जाती है आप कंपनी की लोकेशन पर जाकर वहां कर्मचारी से एजेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एजेंसी देने वाली कुछ कंपनियां
• अमूल
• नूडल्स
• पतंजलि आयुर्वेद
• स्पीड कार वॉश
• यू टर्न
• मसकली
• सियाराम
• महिंद्रा ट्रैक्टर
• वनीला आइसक्रीम
• वाडीलाल आइसक्रीम
हमने ऊपर आपको कुछ एजेंसी देने वाली कंपनियों के नाम बताए हैं इसके अलावा और भी कई प्रकार की कंपनियां हैं जो कि एजेंसी देती है, आप अपनी मनपसंद कंपनी से एजेंसी प्राप्त कर सकते हैं।
एजेंसी लेने के फायदे
• अगर कोई व्यक्ति किसी एजेंसी को लेता है तो कंपनी उसे बिजनेस के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को बताती है। कंपनी सिखाती है कि एजेंसी में उपलब्ध प्रोडक्ट की मार्केटिंग किस प्रकार से करनी है।
• कम लागत में आप किसी कंपनी के साथ एजेंसी के रूप में जुड़ सकते हैं और प्रोडक्ट की बिक्री करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
• बड़ी-बड़ी कंपनियों का नाम तो मार्केट में पहले से ही चलता है, और अगर आप उन कंपनीयों की एजेंसी ले लेते हैं तो फिर आपको प्रोडक्ट की बिक्री से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। और आपका बिजनेस भी अच्छे से चलेगा।
• एजेंसी लेने पर प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से आपको कई सारे फायदे दिए जाते हैं जिनके द्वारा आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकेंगे।
• एजेंसी लेने से आप बहुत कुछ सीखते हैं, जैसे कि व्यापार करने के तरीके, मार्केटिंग करने के तरीके, प्रोडक्ट की क्वालिटी की जानकारी, कस्टमर की सोच की जानकारी।
FAQ –
Q.1 कंपनी की एजेंसी लेने पर कितना खर्च आता है?
Ans – कंपनी की एजेंसी लेने के लिए फिक्स खर्चे का अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि कंपनियां कई प्रकार की होती है और उनके प्रोडक्ट कम और अधिक लागत के होते हैं। लेकिन अगर फिर भी किसी कंपनी के एजेंसी के खर्चे की बात की जाए तो एजेंसी लेने के लिए लगभग 2लाख से अधिक का खर्चा आ सकता है।
Q.2 क्या एजेंसी का रजिस्ट्रेशन होता है?
Ans – तो जी हां दोस्तों अगर आप किसी कंपनी की एजेंसी ले लेते हैं तो आपको उस कंपनी में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
Q.3 एजेंसी लेने के लिए पैसा नहीं है क्या करें?
Ans – एजेंसी लेने के लिए आप बिजनेस लोन का उपयोग कर सकते हैं।
Q.4 क्या एजेंसी लेने से कंपनी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने का तरीका भी सिखाती है?
Ans – हां, एजेंसी लेने पर कंपनी या ब्रांड बिजनेस के विभिन्न पहलुओं के साथ ही आपको मार्केटिंग करने का तरीका भी सिखाती है।
Q.5 क्या किसी कंपनी की एजेंसी लेने से पहले उसकी रिसर्च करना आवश्यक है?
Ans – हां जरूर, क्योंकि आपका सारा पैसा और समय उस पर लगने वाला है तो इतना तो रिसर्च बनता ही है।
निष्कर्ष –
किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने से पहले आप उस कंपनी की अच्छे से जानकारी अवश्य निकालें और उस कंपनी की पॉलिसी और उससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को अवश्य जान लें। जिससे कि भविष्य में कभी किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
तो जैसा कि दोस्तों आज के इस लेख में आपको किसी कंपनी की एजेंसी कैसे लें(Agency kaise le) की जानकारी को बता दिया है, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है। तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
इन्हें भी पढ़ें
[Top 5] Business ideas in hindi 2022 | कम लागत का बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिजनेस । 50-60 हजार महीना how to achieve 50-60 thousands monthly best business