Marketing क्या है? इसे पैसे कमाने में कैसे उपयोग करें? | All about Marketing strategies

इसे पैसे कमाने में कैसे उपयोग करें?

वर्तमान समय में मार्केट में कई business man हैं। मार्केट में कई Competitors अपने business को भलीभांति चलाते हैं। तो क्या आप भी करना चाहते है business, क्या आप भी बनाना चाहते हैं Market में एक अच्छी पहचान । मार्केटिंग से जुडी पूरी जानकारी है यहाँ। आइये आपको बताते हैं इसकी पूरी जानकारी।

Marketing क्या है?

आइए सबसे पहले जानते हैं कि Marketing क्या है?
जब तक एक business man को यह जानकारी नहीं होगी की marketing क्या है? तब तक उसका business करने का सपना बेकार है। तो सबसे पहले यह जानना बेहद जरुरी है कि आखिर Marketing क्या है? आपको बता दें एक ऐसा तरीका है जिससे व्यापारी अपने व्यापार से जुड़ी हुई जानकारियाँ ग्राहकों तक पहुँचाता है और ग्राहक अपनी आवश्यकता और अपनी इच्छा के अनुसार उस व्यापार से परिचित होते हैं।

दोस्तोँ बता दें कि आज के समय में व्यक्ति को किसी बिज़नेस के लिए पैसा invest करना भले ही आसान हो लेकिन market में Competitors के बीच अपनी जगह बनाना और उसको आगे बढ़ाना आसान नहीं होता है।

किसी भी बिज़नेस की growth के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है,ग्राहक को हमेशा के लिए अपना ग्राहक बनाना । इसके लिए हर बिजनेस मैन को अपने प्रोडेक्ट के बारे में सही और अच्छी जानकारी के साथ ही साथ उनके लिए किस प्रकार की सेवाएं लेकर आए हैं यह बताना बेहद जरुरी होता है। जब आप इन सब बातों को ध्यान में रखकर काम करेंगे तो आपके business की growth तो होगी ही साथ में एक बेहद अच्छी Marketing के रूप में लोगों के बीच आपकी पहचान होगी।

इसे भी पढ़े:

चाय की दुकान कैसे शुरू करें? | Tea business idea| 30 – 40 हजार महीना

मार्केटिंग में मुख्यता 6 बातें अहम भूमिका निभाती है

Product/ उत्पाद
Price/ मूल्य
Place/ जगह
Promotion/ प्रचार
People/ लोग
Process/ प्रक्रिया

इन बातों में सबसे जो महत्वपूर्ण बात है वह है किसी सामान का मूल्य। किसी भी चीज को खरीदने से पहले ग्राहक उसका मूल्य जानना पसंद करता है। अगर ग्राहक को किसी भी सेवा या प्रोडक्ट का मूल्य अपने अनुकूल लगता है तो वह उसे लेने में हिचकीचाता नहीं है। इसलिए यह भी आवश्यक है कि व्यापारी अपने उत्पाद के मूल्य का ध्यान रखें। तो दोस्तों किसी भी तरह के business को शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें जिससे आप अपने Competitors से हमेशा आगे रहें।

Marketing क्या है? इसे समझने के बाद आइए जानते हैं

Business करने की सही जगह

शुरू करते समय यह बहुत आवश्यक है कि आप इस बात का ख्याल रखें कि जिस जगह आपका व्यापार या फिर आपकी दुकान है उस जगह पर उस उत्पाद की आवश्यकता है भी या नहीं। एक उदहारण देते हुए आपको बताते हैं अगर आप एक वृद्ध आश्रम के पास छोटे बच्चों के कपड़ों का व्यापार शुरू करते हैं तो शायद आपको इतना लाभ नहीं होगा जितना आपको तब होगा जब आप वृद्ध लोगों के कपड़ों का काम करें क्योंकि उस जगह पर आपके ग्राहक बच्चों से ज्यादा वृद्ध होंगे।

Promotion


Promotion के बारे में अगर बात करें तो प्रमोशन का मतलब है अपने व्यापार के बारे में जानकारी लोगों तक पहुँचाना। प्रमोशन करने के बहुत सारे तरीके होते हैं जैसे की वेबसाइट बनाना, सोशल मीडिया का सहारा लेना, न्यूज़, नेटवर्किंग आदि माध्यम से business के promotion के लिए सहारा ले सकते हैं।

किसी भी business को अकेले संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। जितना बड़ा बिज़नेस होगा उतने employees की आवश्यकता होती है। इसके अलावा
आप अपने व्यापार में काम करने के लिए आपके सप्लायर, आपके डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर आदि लोगों की जरुरत होती है।

इसे भी पढ़े:

Meesho App क्या है?|Meesho App से पैसे कैसे कमाएं?

Marketing क्या है? इसे समझने के बाद Marketing करने के तरीकों को भी जानते हैं-

Marketing करने के 10 बेस्ट तरीके

दोस्तों, मार्केटिंग करने के बहुत से तरीके हैं । यहां हम आपको उन कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने व्यापार को एक नयी ऊंचाई तक ले जा सकते हैं

1. क्रॉस मार्केटिंग Cross Marketing

इस तरह की मार्केटिंग तकनीक में व्यापारी को अपने ग्राहक को लुभाना होता है। जिससे Customer के मन में उत्पाद या सेवा लेने की इच्छा प्रकट हो। अतः आप इस तरीके का इस्तेमाल करके sells को बढ़ाईये।

2. एंप्लॉय मार्केटिंग Employee Marketing


ऐसे बहुत से व्यापारी हैं जो यह मानते हैं कि उनके एम्पलॉइस उनके लिए पोटेंशियल कस्टमर और ब्रांड एंबेसडर हैं। इसी वजह से जब एम्पलॉइस उनके व्यापार से कुछ भी सामान खरीदते हैं तो वह उन्हें एक अच्छा-खासा डिस्काउंट देते हैं। साथ ही जब आप एंप्लॉय द्वारा दी गयी सेवा से संतुष्ट होते हैं उनका प्रोमोशन भी करते हैं।

3. बिजनेस टू कस्टमर मार्केटिंग Business To Customer Marketing


इस तकनीक में कंपनी अपनी सारी स्ट्रेटजी कस्टमर के डाटा के अनुसार बनाती है। कंपनी हमेशा कोशिश करती है कि वह अपने ग्राहकों से सीधा संपर्क में आए और उन्हें ऐसे अच्छे डिस्काउंट या ऑफर दें कि ग्राहक उनकी तरफ आकर्षित हो।

4. बिजनेस टू बिजनेस मार्केटिंग Business To Business Marketing


इस तरह के Business में Customer के साथ नहीं बल्कि व्यापारी ग्राहकों के लिए स्ट्रेटजी बनानी होती है। बिज़नेस टू बिज़नेस मार्केटिंग में व्यापारी ग्राहकों की जगह दूसरे व्यापारियों को सेवा प्रदान करते हैं। इसमें भुगतान, भंडारण और अन्य चीजों का तरीका कुछ अलग होता है।

5. डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग Direct Selling Marketing

डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग, नाम से पता चल रहा है कि इस तकनीक में व्यापारी सीधा अपने ग्राहकों के संपर्क में आकर उत्पाद के लाभ के बारे में बताते हैं। ऐसा माना जाता है कि डायरेक्ट सेलिंग सबसे अच्छा तरीका है जिसके द्वारा व्यापारी अपने बिज़नेस का प्रमोशन और मार्केटिंग कर सकता है। इस तकनीक को अपनाने से व्यापारी एक अच्छा खासा मार्केटिंग पर होने वाला खर्च भी बचा लेता है और अपने ग्राहकों से सीधा संपर्क में आ जाता है।

6.   मीडिया मार्केटिंग Media Marketing

इस डिजिटल समय में अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ज्यादातर बिजनेसमैन मीडिया मार्केटिंग का सहारा लेने लगे हैं। मीडिया मार्केटिंग में बहुत सारे तरीके आते हैं जिनके द्वारा बिजनेसमैन अपने व्यापार को और आगे बढ़ा सकते हैं। मीडिया मार्केटिंग में आने वाले तरीके कुछ इस प्रकार हैं:

जब कभी भी कंपनी को अपने उत्पाद के बारे में लोगों को बताना हो या फिर उनके बारे में जानकारी पहुंचानी हो तो वह ब्रांडेड मीडिया का इस्तेमाल करती है।
जब कभी कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन पैसे देकर करवाती है तो उसे पेड मीडिया कहा जाता है।
ऑनलाइन मीडिया भी एक तरह का माध्यम है जिसके द्वारा कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग कर सकती हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल अखबारों में, मैगज़ीन में, और ब्लॉग में भी किया जाता है।

7. पॉइंट ऑफ परचेस मार्केटिंग Point Of Purchase Marketing

पॉइंट ऑफ परचेस मार्केट या फिर पॉइंट ऑफ सेल्स मार्केटिंग एक प्रकार की तकनीक है जिसमें प्रोडक्ट को बेचते समय ग्राहकों को दूसरे प्रोडक्ट के लिए भी जानकारी दी जाती है ताकि वह उनकी तरफ आकर्षित हो और उन्हें भी खरीदे। इसमें व्यापारी का उद्देश्य होता है कि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट या सर्विस खरीदे।

8. इंटरनेट मार्केटिंग Internet Marketing

घर बैठे ही मार्केट में अपने उत्पाद की पहचान बनाना काफी आसान हो गया है। इंटरनेट मार्केटिंग सिर्फ एक ही प्रकार की नहीं होती। इसमें बहुत सारे तरीके आ जाते हैं। जैसे कि सोशल मीडिया मतलब फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर जैसी वेबसाइट का सहारा लेकर व्यापारी अपने व्यापार, प्रोडक्ट ओर सर्विस का प्रोमोशन करते हैं। इसके अलावा ईमेल और ब्लॉगिंग की सहायता से भी मार्केटिंग की जाती है। इस मार्केटिंग तकनीक में इंटरनेट का मुख्य रोल होता है।

9. पेड मीडिया एडवरटाइजिंग Paid Media Advertising


पेड मीडिया की मदद से व्यापारी अपने व्यापार की मार्केटिंग जल्दी और कम समय में कर सकता है। पेड मीडिया एक सबसे आसान और तेज तरीका है। पेड मीडिया एडवरटाइजिंग करने के लिए व्यापारी को एक मूल्य देना पड़ता है । पेड मीडिया एडवरटाइजिंग में पेड सोशल, डिस्पले एडवरटाइजिंग, टीवी, रेडियो, न्यूज़, बिलबोर्ड, प्रिंट एड आदि जैसे साधन आते हैं।

10. वर्ड ऑफ माउथ एडवरटाइजिंग Word Of Mouth Advertising

दोस्तों आजकल जब मार्केटिंग करने की बात आती है तो हर व्यक्ति और हर व्यापारी सबसे पहले इंटरनेट का सहारा लेने की सोचता है। इंटरनेट पर मार्केटिंग करने का बड़ा फायदा है। जरूरी नहीं है आपको लोगों या ग्राहकों के सामने आकर ही बात करनी है। आप अपनी सोशल साइट या ब्लॉग या फिर आर्टिकल की मदद से लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

आखिरी बात

तो दोस्तों हमने आज Marketing क्या है? और इसके कुछ बेहतरीन तरीके जिनके द्वारा आप अपने बिज़नेस की अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं इसके बारे में बताया। हम आशा करते हैं कि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए उपयोग करेंगे।

इसे भी पढ़े:

पानी पुरी बिजनेस कैसे शुरु करें? | Pani Puri Business idea | 60 – 90 हजार महीना

1 thought on “Marketing क्या है? इसे पैसे कमाने में कैसे उपयोग करें? | All about Marketing strategies”

  1. Pingback: Momoes Ke Business

Leave a Comment