बकरी पालन से कमाई का बिजनेस | लाखों रुपये | How to do Goat Farming Business

बकरी पालन कैसे करें, बकरी पालन से कमाई, बकरी पालन शेड, बकरी पालन लोन

बकरी पालन

हमारे देश में पशु पालन से लोग अच्छा पैसा कमाते है। गांव में लोग खेती के साथ कुछ अलग तरह का बिजनेस करना चाहते है जिससे अच्छा पैसा कमा सकें। उनकी जीविका भी इसी खेती और पशुपालन पर ही निर्भर होती है।

इनमे से लगभग 1 तिहाई लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। जिनमे से ज्यादातर सीमांत किसान एवं कृषि मजदुर आते है। ये लोग साधनो के अभाव के कारण गाय, भैंस जैसे बड़े पशुओ को नहीं रख सकते। बकरी पालन (Bakari Palan) कम खर्चीला तथा ज्यादा लाभकारी होने से उनकी आर्थिक सुधारने के लिए वरदान साबित हुआ है।

बकरी का पालन करने वाला बिजनेस बहुत ही अच्छा होता है लोग इससे महीने के लाखों कमाते भी है। आप गांव में इसका छोटा सा बिजनेस खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है। आज इस लेख में आपको बताएँगे की आप कैसे बकरी पालन बिजनेस शुरू करे तथा इसमें कुल खर्चा कितना लगता है। साथ ही बकरी की प्रमुख नस्ले, लाभ, सरकार से मिलने वाली बकरी पालन सब्सिडी योजनाएँ, बीमारी तथा उसका उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। Bakri Palan business में आपको शुरू में इन बातो का ध्यान रखना होगा।

बकरी पालन बिजनेस (Goat farming business)

Goat Farming Business एक ऐसा बिजनेस है जिसमें थोड़ी सी जानकारी के साथ कम निवेश में व्यवसाय शुरू कर सकते है और अधिक लाभ देता है। बकरी पालन मुनाफे वाला बिजनेस है, तथा यह व्यवसाय मानव के साथ पर्यावरण के लिए भी उपयोगी है। क्योकि बकरी का दूध औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसका दूध काफी महंगा बिकता है। आप बकरी के गोबर को बेच कर भी पैसा कमा सकते है।

बकरी पालन से कमाई या लाभ

निचे दिए हुए तरीके से आप बकरी का पालन कर अधिक पैसा कमा सकते है।

दुधारू बकरियों को बेचकर लाभ

बकरो को मांस के रूप में बचकर

उन और खाल द्वारा प्राप्त आय से

बकरियों का खाद बेचकर

बकरी की नस्लें


अपने देश में बकरी की कई नस्ल फैमस है लेकिन जमुनापुरी, बरबरी एवम ब्लैक बंगाल ज्यादा फेमस है । देश में अधिकतम सूखे की वजह से अलग अलग प्रजातियां देखने को मिलती है ।

इसे भी पढ़िए – मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें?

बकरी पालन शेड

बकरी पालन का शेड बनाना अब तो और भी आसान हो गया है आप इसके लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना का लाभ ले सकतें है। अगर आप अपने खर्च पर इसका शेड बनवाना चाहते है तो उसके लिए आपको 50-60 हजार खर्च करना पड़ेगा। बकरी पालन का शेड, बकरियों की संख्या पर निर्भर करता है की आप कितनी बकरिया पालना चाहते है।

बकरी पालन में कुल खर्चा

अगर बकरी पालन के खर्च की बात किया जाये तो यह 2 लाख तक हो सकता है। जिसमें आपको बिजली की अलग से व्यवस्था करनी होगी। अगर गर्मी का समय है तो बकरी को धुलने के लिए मोटर लगाना पड़ेगा। बकरियों को 1 यूनिट खिलनें के लिए प्रत्येक वर्ष 20000 की आवश्यकता होती है। यदि आप इनका बिमा करवाते है फिर यह आपके लिए आसान रहेगा।

बकरी पालन से कमाई के लिए मार्केटिंग (Marketing)

इसको चलाने के लिए हमें मार्केटिंग की जरूरत पड़ेगी। आप इसका व्यपार डेरी फार्म से लेकर मांस की दुकान तक अपनी पहचान बनानी होगी। जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकें। आप अपने बकरियों के दूध को अलग अलग डेरी फर्म में भी पहुंचा सकते है । इसके अलावा मांस की दुकानों में इन बकरियों को बेच कर अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। भारत में बहुत से लोग बकरे के मांस को खाते है इसलिए इसका भी व्यापार करना फायदेमंद होता हैं।

बकरी पालन लोन

सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस बिजनेस को करने के लिए सरकार से लोन ले सकते हैं 50% का लोन सरकार इस बिजनेस को करने के लिए देती है। यदि ₹400000 लगेंगे उसमें ₹200000 सरकार की तरफ से लोन के तौर पर आप ले सकते हैं इसे करना बहुत आसान है।

क्यों करें बकरी पालन बिजनेस (Why We Do Goat Farming Business)

इसको करने की सबसे अच्छी बात यह है। कि आपको ज्यादा झंझट की जरूरत नहीं है। इसे आप आसानी से घर में अभी थोड़ी बहुत जगह है तो वहां से भी स्टार्ट कर सकते हैं। जैसे-जैसे बिजनेस से इनकम आपकी होने लगे वैसे ही अपने बिजनेस का लेवल भी ऊंचा कर ले। और अलग से फार्मिंग के लिए जमीन जगह और कई तरीके की जरूरतों को पूरा करके आपको बड़े लेवल पर भी कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास बजट नहीं है और आप करना चाहते हैं बिजनेस को तो कम बकरी रख कर भी इसका बिजनेस कर सकते है।

बकरी को खाने में क्या देना चाहिए

अगर आपके आस-पास बकरियों चराने के लिए मैदान है तो आपको इनके खाने के लिए चारे की चिंता नहीं होती है। लेकिन यदि आपके घर पर अच्छी व्यवस्था है तो आपको बकरी को खिलानें में कोई दिक्कत नही होगी । बकरी को आप घास दूब आम के पत्ते , महुआ के पत्ते आदि चीजें खिलानी चाहिए । चना और भूंसा खिलाना और फायदेमंद होता है । इससे बकरी कभी बीमार नही होती है ।

बकरी का वजन कैसे बढ़ाएं

देसी बकरी की कीमत हमेशा महंगी ही होती है। इससे अधिक पैसे कमाने के लिए इनकी वजन भी भरी होनी चाहिए। इसके लिए भूसा जरूर देना चाहिए जिससे बकरी की वजन बढ़ सकें। इसके लिए आप हरा चारा भी दे सकते है।

बकरियों में प्रमुख रोग

अपने देश में बकरियों मुंह पका , खुरपका , पेट के कीड़ों के साथ साथ खुजली की बीमारी होती हैं। इसके साथ साथ मौसम में अलग बीमारी भी होती हैं।

बकरी रोग का उपचार

बकरियों में रोग का प्रसार आसानी से बढ़ता है इसलिए इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है । इनमें रोग के लक्षण दिखते ही डॉक्टर को बुलाना चाहिए। इनके रोग कभी कभी देशी उपचार से भी ठीक हो जाता है ।

इसे भी पढ़िए – जानिए Momos ke Business से कैसे कमा सकतें हैं, महीने के 1 लाख रुपए

FAQ

Que. क्या बकरी पालन के लिए लोन में सब्सिडी मिलती है ?

Ans. हाँ, बकरी पालन के लिए लोन में सब्सिडी लिया जा सकता है।

Que. प्रजनन करवाने के लिए परिपक्व नर बकरों की उम्र कितनी होनी चाहिए ?

Ans. डेड़ से दो साल।

Que. बकरी पालन व्यवसाय क्या कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है ?

Ans. हाँ, इसे आप चाहें तो कम बजट में भी शुरू कर सकते हैं।

Que. स्थानीय बकरियों में नस्ल सुधार करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए ?

Ans. अच्छे नस्ल के प्रजनक बकरे बाहर से मंगाकर बकरियों में गर्भाधान कर नस्ल सुधार किया जा सकता है।

Que. बकरियों को वर्ष में कितनी बार कृमिनाशक दवा पिलानी चाहिए ?

Ans. पशुचिकित्सक की सलाह से तीन बार।

निष्कर्ष :-

आज हमने बकरी पालन से कमाई इस बिजनेस मॉडल के बारे में जाना। हम आपके लिए इसी तरह से बिजनेस से जुड़े आईडिया लाते रहेंगे , जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकें। आप हमारे इस ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। जिससे यह जानकारी और भी लोगों तक पहुँच सके और वह भी बकरी का पालन अच्छी तरह से कर सकें।

इसे भी पढ़िए – बिजनेस करने के तरीके | 8 techniques

1 thought on “बकरी पालन से कमाई का बिजनेस | लाखों रुपये | How to do Goat Farming Business”

Leave a Comment