(बीजगुरुकुल क्या है?, बीजगुरुकुल रियल है या फेक, कोर्स, बीजगुरुकुल से पैसे कैसे कमाए?) (bizgurukul products, bizgurukul review, bizgurukul fake or real, bizgurukul course, price, bizgurukul affiliate marketing, bizgurukul commission) (bizgurukul in hindi, bizgurukul se paise kaise kamaye)

दोस्तों आज के इस लेख में हम Bizgurukul क्या है? और Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए? की जानकारी को जानने वाले हैं, इस लेख में हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है, इस जानकारी को अंतिम तक पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि Bizgurukul क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं, संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक अंतिम तक अवश्य पढ़ना है ताकि आपको Bizgurukul से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सके।
देखिए दोस्तों आप के लिए इस लेख में हमने Bizgurukul को लेकर काफी रिसर्च की है जिसके बाद हमने जानकारी को एकत्रित करके इस लेख को लिखा है और हम आशा करते हैं कि इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको Bizgurukul से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल नहीं बचेगा, तो आइए दोस्तों जानते हैं कि Bizgurukul क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Bizgurukul क्या है? (what is bizgurukul?)
दोस्तो Bizgurukul एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप बहुत कुछ सीख भी सकते हैं और उसी के साथ में अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हैं यह एक ई-लर्निंग और affiliate marketing प्लेटफार्म दोनों है, Bizgurukul ई-लर्निंग के तौर पर कई प्रकार के कोर्स अवेलेबल करवाता है कोर्स से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, और यदि हम सीखने के साथ-साथ ही इस कोर्स को प्रमोट करते हैं या फिर किसी भी प्रकार से यहां से मिलने वाले कोर्स को बिकवाते हैं, तो हम affiliate marketing के द्वारा यहां से पैसे भी कमा सकते हैं।
Bizgurukul के कोर्स (bizgurukul course)
दोस्तों Bizgurukul के अंदर आपको कई सारे कोर्सेज मिलेंगे और जिस प्रकार का वह कोर्स रहेगा उसी प्रकार की जानकारी आपको कोर्स के अंदर मिलेगी , दोस्तों Bizgurukul के कोर्स के अंदर आपको कई सारे टॉपिक मिलेंगे जिनके बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी जाएगी और आपको सिखाया जाएगा।
जैसे की मार्केटिंग मास्टरी, फाइनेंस मास्टरी, ट्रैफिक मास्टरी आदि, इनके अतिरिक्त भी आपको और भी कई सारे कोर्स मिलेंगे और उनके अंदर आपको और भी कई सारी जानकारी मिलेगी जिन्हें आप Bizgurukul की ऑफिशल वेबसाइट से जान सकते हैं।
बीजगुरुकुल कोर्स प्राइस (Bizgurukul course price)
यहां BUNDLE में कोर्स की प्राइस बताया जा रहा है अभी की स्थिति में इनकी प्राइस निम्नानुसार है –
Bizgurukul Bundle Names | Price |
Marketing Mastery | 2143 |
Branding Mastery | 4999 |
Traffic Mastery | 8999 |
Influence Mastery | 5999 |
Finance Mastery | 9999 |
आप कूपन कोड का इस्तेमाल करके प्राइस भी कम कर सकते हैं।
Bizgurukul के बारे में जानकारी (Information about Bizgurukul)
दोस्तों Bizgurukul कंपनी को भारत में लॉक डाउन के लगने के बाद में लांच किया गया था इस कंपनी का मेन उद्देश्य लोगों को अपने कोर्स को सेल करना था जिसके लिए कंपनी ने अपनी affiliate marketing वाला प्लान रखा है, जिससे कि जो भी व्यक्ति इस Bizgurukul के द्वारा कोर्स को खरीदते हैं वह व्यक्ति कैसे भी करके अगर इस कोर्स को सेल करवा देते हैं तो उन्हें वहां पर कुछ कमीशन मिलता है, इसलिए पैसे कमाने के लिए अधिक से अधिक लोग Bizgurukul से जुड़े हुए हैं।
कोई भी व्यक्ति बिना Bizgurukul का कोर्स खरीदे इसके द्वारा पैसे नहीं कमा सकता है व्यक्ति को Bizgurukul के द्वारा पैसे कमाने के लिए इसके कोर्स को खरीदना होगा तभी व्यक्ति यहां से पैसा कमा सकता है अमेजॉन और फ्लिपकार्ट आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट में affiliate marketing को करने के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होता है बल्कि फ्री में आप affiliate marketing कर सकते हैं, लेकिन Bizgurukul एक ऐसा platform हैं जिसकी affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले आपको कोर्स खरीदना होगा।
Bizgurukul से जुड़े हुए व्यक्ति अधिक कमीशन कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोर्स को सेल कराने के तरीके को खोजते हैं जैसे कि Bizgurukul से जुड़े हुए व्यक्ति कई प्रकार के स्क्रीनशॉट वायरल करते हैं जिममें बताया जाता है कि किस प्रकार उन्होंने Bizgurukul से जुड़ कर कार ले ली है,बाइक ले ली है, मोबाइल ले लिया है, आदि जानकारी को स्क्रीनशॉट के माध्यम से लोगों को बताया जाता है ताकि लोग भी अधिक से अधिक Bizgurukul से जुड़े जिसका सीधा कमीशन उस व्यक्ति के पास जाता है जिसके affiliate link से कोर्स को खरीदा गया है।
Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए? (bizgurukul affiliate marketing)
दोस्तों Bizgurukul वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपको Bizgurukul के कोर्स को बिकवाना होता है जितने ज्यादा आप कोर्स बिकवाते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको Bizgurukul की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां पर रजिस्टर करना होगा जब आप अपना affiliate Account वहां पर बना लेंगे तब आपको एक affiliate link मिलेगा इस लिंक को शेयर करके आप Bizgurukul के कोर्स को सेल करवा सकते हैं, अगर आपके उस लिंक द्वारा कोई भी व्यक्ति कोर्स को खरीद लेता है तो आपको कमीशन मिलता है।
ऐसे ही हमने 10 Best Refer and earn apps के बारे में लिखा है जहां से आप affiliate के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।
बीजगुरुकुल कमीशन (bizgurukul commission)
2500 रूपये के कोर्स के ऊपर आपको ₹2000 तक का कमीशन मिल जाता है Bizgurukul में आपको बड़े-बड़े कोर्स भी मिलते हैं जिनके द्वारा आपको अधिक कमीशन प्राप्त होता है, और मिलने वाले पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
बीजगुरुकुल रियल या फेक (bizgurukul real or fake)
Bizgurukul रियल है या फेक यह भी एक प्रश्न उठाया जाता है कि आखिर Bizgurukul सही या गलत तो इसका एक उत्तर नहीं हो सकता क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि उनको उनकी कुछ job इस Bizgurukul के सर्टिफिकेट के कारण मिली है तो कइयों को इसके द्वारा provide की गई जानकारी
उतनी खास नहीं लगी इसके द्वारा जानकारी तो provide की जाती है साथ ही आपको affiliate की भी सुविधा दी जाती है तो आप इसे रियल भी कह सकते हैं।
बीजगुरुकुल रिव्यू (Bizgurukul Review)
जो लोग कोर्स लिए हैं उनके द्वारा अनुभव किए गए विचार से अगर Bizgurukul का रिव्यू किया जाये तो अधिकतर लोग तो यही बोलते हैं कि इस प्रकार के कोर्स को नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इनकी प्राइस बहुत हाई होती है जबकि इनमें मिलने वाली जानकारी इतनी खास और एडवांस नहीं होती है आपको इस कोर्स में कुछ ट्रिक्स और टिप्स जरूर मिल सकते हैं साथ ही आपको यहां से कोर्स का सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा।
FAQ
Q.1 = क्या सच में Bizgurukul से पैसे कमाए जा सकते हैं?
Ans = देखिए दोस्तों पैसे कमाने के लिए आप कोर्स को किसी भी प्रकार से बिकवा देंगे व्यक्ति के सामने कोर्स को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करेंगे उन्हें बताएंगे इस कोर्स में यह है इससे यह हो सकता है वह हो सकता है और अगर सामने वाला बंदा उसे खरीद ले और अगर उसकी कमाई ना हो तो वह आपको भला बुरा बोल सकता है, लेकिन आप इससे पैसे तो कमा सकते हो।
Q.2 = हमें कोर्स में क्या सीखने को मिलेगा?
Ans = जैसा कि दोस्तों हमने कोर्स की कुछ जानकारी आपको ऊपर बताई है और दोस्तों इन कोर्स में आपको वही जानकारी दी जाएगी जो कि यूट्यूब पर आपको फ्री में मिल जाएगी आपको भले वहां पर कुछ ट्रिक और टिप्स बताए जा सकते हैं लेकिन कोर्स की सभी जानकारी आपको यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल मिल जाएगी जहां से भी आप फ्री मे सीख सकते हैं।
Bizgurukul में affiliate के जरिए कितने प्रतिशत तक कमाए जा सकते हैं?
अभी की स्थिति में आप Bizgurukul से affiliate के जरिए 50% से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि हमने आपको Bizgurukul kya hai कहीं Bizgurukul scam तो नहीं तथा Bizgurukul से जुड़ी हुई जानकारी दे दी है अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस कोर्स को खरीदते हैं या नहीं।
अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
इन्हें भी पढ़िए
जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें?| 21 जबरदस्त side business idea
Online पैसे कैसे कमाए? | 10 easy तरीके, जिससे हमेशा भरी रहेगी आपकी जेब