बिजनेस करने के तरीके | 8 Ways to do Business | 2023 में

बिजनेस करने के तरीके

दोस्तों , आज के समय में हर कोई बिजनेस के जरिये पैसा कमाना चाहता है। लेकिन बिजनेस कैसे किया जाये शायद इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा। बहुत से लोग है जो अपना बिजनेस तो अच्छे से शुरू करते है लेकिन कुछ समय बाद जानकारी न होने की वजह से बंद कर देते है। आज हम आपको बिजनेस करने के तरीके के बारे में बताएंगे। जिससे आप न सिर्फ बिजनेस करेंगे बल्कि अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

जैसा कि पीटर ड्रक्कर ने बिजनेस की परिभाषा दी है कि – “व्यापार, जो आसानी से परिभाषित हो– यह अन्य लोगों का पैसा है!”

तो आइये बिजनेस करने के तरीके के बारे में बात करते हैं जिससे आपके पास पैसा खींचा चला आए।

बिजनेस करने के तरीके

1. अपने ग्राहक के हिसाब से रखें सामान :-

बिजनेस करने के तरीके की बात करें तो सबसे पहले मैं आपको ग्राहक के हिसाब से सामान रखने को कहुंगा क्योंकि किसी भी बिजनेस में ग्राहक की भूमिका सबसे अहम् होती है। बिना ग्राहक के कोई भी काम नहीं होने वाला इसलिए अगर आप बिजनेस कर रहें है तो आपको ग्राहक के दिमाग को पढ़ना आना चाहिए।

आपको यह भी देखना चाहिए की आपका ग्राहक किस बजट तक सामान को खरीद सकता है। अगर आप गांव में कोई बिजनेस कर रहे हैं और महंगी ब्रांडेड चीजें रखेंगे तो गांव के लोग उसे नहीं लेंगे। जाहिर सी बात है कि आपको उसमें घाटा ही होगा। इसलिए यह बहुत ही जरूरी बात है कि आप चीज भी वैसी रखें जैसे आपके ग्राहक हो।

2. बाजार के रिसर्च का रखें ध्यान :-

आप चाहे जिस चीज का बिजनेस कर रहे है। उसके लिए आपको बाजार की अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए। हमको यह भी ध्यान देना होगा की बाजार में किस चीज की मांग बढ़ रही है और लोग क्या चीज लेना पसंद कर रहें है। कौन सा ब्रांड ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। जिसे आप को ध्यान में रखना चाहिए , जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़े:

जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें?| 21 जबरदस्त side business idea 

3. ग्राहक के हिसाब से रखें दाम :-

आजकल हर कोई चाहता है कि सामान आसानी से और कम दाम में मिल जाये। अगर आप बिजनेस की शुरुआत कर रहें है तो आपको ग्राहक को पकड़ने आना चाहिए। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आपको अन्य दुकानदारों से सामान थोड़े सस्ते दाम में बेचने चाहिए, सामान इतना सस्ता हो कि आपको फायदा भी हो जाए। लेकिन ध्यान रहे अगर आप थोड़ा दाम कम रख रहै है तो सामान खराब ना रखें। नहीं तो आपका बिजनेस बंद होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास आएंगे और आपका अच्छा मुनाफा होगा। आप अपने मुनाफे का प्रयोग कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।

4. घाटे से कभी न घबराएं :-

बिजनेस में घाटा और फायदा होना आम बात है। काफी आपका बिजनेस धीरे चलेगा तो किसी दिन तेज इसलिए इससे हमें घबराना नहीं चाहिए। बिजनेस एक ऐसी चीज है। जो कभी फिक्स नहीं रहती है। इसके लिए आपको खुद ही अपने अंदर इतनी तसल्ली रखनी होगी कि आज अगर घाटा हुआ है। तो कल मुनाफा भी होगा। आप घाटे के कारण को जानने की कोशिश करें कि ऐसा क्या था कि मुझे घाटा झेलना पड़ा है। उसे सुधारने की कोशिश करें। तो आपको जरूर मुनाफा होगा और आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे।

5. पैसे का सही तरीके से करें लेनदेन :-

बिजनेस में हिसाब का सही होना चाहिए। अगर आप जरा सी भी गलती करते है तो यह आपके लिए नुक्शानदायक हो सकता है। इसके लिए आपको एक डायरी भी रखनी चाहिए। अगर हिसाब किताब प्रॉपर नहीं रखते हैं तो आपके पैसे का कोई पता नहीं चलेगा कि किधर से पैसे आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं। कई ग्राहक ऐसे भी होते हैं जो उधार लगाने के बाद गोलमोल बातें करने लगते हैं। तो इसके लिए आपको हमेशा नुकसान भुगतना पड़ेगा लेकिन आप रिकॉर्ड अच्छे से रखते हैं तो आप बेहतरीन तरीके से अपना बिजनेस कर सकते है।

6. बड़े बिजनेसमैन को करें फॉलो :-

किसी भी व्यापारी को बिजनेस करने से पहले उसे किसी बिजनेसमैन को जरूर फॉलो करना चाहिए। अगर आप नए हैं तो आपको समझ में नहीं आएगा कि आपको कैसे क्या करना है। तो इसके लिए आपको एक मोटिवेशन के तौर पर किसी ऐसे इंसान को फॉलो करना है। जिसका बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है। काफी लंबे समय से चल रहा है तो इसका फायदा यह होगा कि आप भी उनकी तरह अपने बिजनेस को लंबा करने की कोशिश करेंगे। और खुद का बिजनेस बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं और सफल भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

चाय की दुकान कैसे शुरू करें? | Tea business idea| 30 – 40 हजार महीना

7. सही बिजनेस पार्टनर चुनें :-

बिजनेस करने के तरीके को लेकर सही बिजनेस पार्टनर का चुनाव यह भी बहुत महत्वपूर्ण है । बहुत से ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्हे पार्टनरशिप की जरुरत होती है। अगर आप भी अपना बिजनेस किसी के साथ पार्टनरशिप में कर रहें है तो इसके लिए आप अच्छी तरह से सोच समझ लें। क्योंकि बहुत पार्टनर ऐसे होते हैं जो घाटे होने पर आपको धोखा देकर चले जाते हैं। तो ध्यान रहे कि ऐसा पार्टनर ढूंढे जो आपके फायदे और घाटे दोनों में आपका साथ दे।

अगर आपके बिजनेस के प्रति कोई चुनौती आती है तो उसमें भी आपके कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहे। तभी आप बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे। अगर आपका बिजनेस पार्टनर अच्छा है आप दोनों लोग एक दूसरे को समझते हैं तो आपका बिजनेस अन्य लोगों की तुलना में कम समय में काफी आगे बढ़ सकता है।

8. रिस्क लेने को रहें तैयार :-

अगर आप अच्छा बिजनेस करना चाहते है तो रिस्क लेनें से न डरें। अगर आप रिस्क लेने से डरते है तो अच्छा बिजनेसमैन कभी नहीं बन सकते। इसलिए बिजनेस को बढ़ाने के लिए रिस्क लेना बहुत जरूरी है। रिस्क लेना आपके लिए कभी कभी नुकसानदायक भी हो सकता है। रिस्क लेकर आप अपने सोचे हुए काम पर खरे उतर जाते हैं। इससे आपके बिजनेस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। आप बहुत जल्दी आगे बढ़ कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष –

दोस्तों आज हमने बिजनेस करने के तरीके के बारे में आपको बताया है ये बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके हैं अगर आप इन तरीकों को अच्छे से अपनाएंगे तो निश्चित रूप से ही आपको सफलता मिलेगी दोस्तों कभी-कभी आपको इन तरीकों को पालन करने में कठिनाई आ सकती है लेकिन आप  इसमें डटे रहिए सफलता निश्चित रूप से आपके सामने आएगी बस इसी आशा के साथ कि हमने आपको इस पोस्ट में अच्छे से जानकारी दी होगी जो कि आपको भविष्य में आपके व्यापार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे इसी आशा के साथ हम आपसे विदा लेते हैं मिलते हैं अगले पोस्ट में। 

इसे भी पढ़े:

जानिए Momoes ke Business से कैसे कमा सकतें हैं, महीने के 1 लाख रुपए

2 thoughts on “बिजनेस करने के तरीके | 8 Ways to do Business | 2023 में”

Leave a Comment