Business Rules in hindi | सफल बिजनेस के नियम | 10 best rules for success in Business

Business Rules in hindi, सफल बिजनेस के नियम जो आपको निश्चित ही सफलता दिलाएंगे, बिजनेस टिप्स ( business tips )

Business Rules in hindi | सफल बिजनेस के नियम

दोस्तों अपने लिए business चुनना अपने आप में महत्वपूर्ण है पर यदि आपने बिजनेस चुन भी लिया तो उसमें success पाना ये और भी महत्वपूर्ण है क्युकि हम जो भी करते हैं उसमें सफल होना चाहते हैं आज हम इसी टॉपिक पर ही चर्चा करेंगे तो आइये इसे कैसे करें इस बारे में जानते हैं।

सफल बिजनेस के नियम (Business Rules in hindi)

किसी भी बिजनेस की शुरुआत मे हर व्यक्ति के मन में यह सवाल आता है कि उसका बिजनेस आगे कैसे बढ़ेगा और वह सफल बिजनेसमैन बन पायेगा या नहीं। अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए चीजों को अच्छे से फॉलो करना होगा जिससे न आप अपना बिजनेस बढ़ा पायंगे बल्कि इन business rules को follow करके अच्छा बिजनेसमैन भी बन सकते हैं।

ग्राहक के जरुरत को समझना है जरुरी :-

दोस्तों , बिजनेस छोटा या फिर बड़ा हमें अपने कस्टमर की पहचान होना जरुरी है। आपको अपने बिजनेस में यह देखना होगा की आपके द्वारा बनाया हुआ प्रोडक्ट आपके ग्राहक को कितना पसंद आरहा है। इसके लिए आप समय – समय पर सर्वे भी करवा सकते हैं। अगर आप ऐसा करंगे तो आपकी विश्वश्नीयता बढ़ेगी और ग्राहक हमेशा आपके दुकान पर आएगा। इससे आपको अपने ग्राहक की डिमांड भी समझने को मिलेगी। इसके लिए आप अच्छे बिजनेस ट्रेनर की भी मदद लें सकते हैं।

बिजनेस के प्रति सदैव रहें समर्पित :-

किसी भी बिजनेस में सबसे ज्यादा जो जरुरी है वह यह है कि आप अपने बिजनेस के लिए समर्पित रहें। सफलता पाने के लिए यह भी जरुरी है कि आप वह काम शुरू करें जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो। यदि आप अपने काम से प्यार करते हैं तो आपको अच्छा बिजनेस मैन बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसके साथ – साथ अपने बिजनेस की तरक्की के लिए हमेशा कुछ नया सोचें। अपने बिजनेस के लिए लक्ष्य का निर्धारण बड़ा करें।

कैश फ्लो का रखें हमेशा ध्यान :-

हर व्यक्ति को बिजनेस में लाभ चाहिए होता है लेकिन बिजनेस में कैश फ्लो होना जरुरी है। यदि आपके बिजनेस का इनकम अच्छा है तो, आपको हमेशा बाजार में जाकर लोगों की डिमांड को जानना चाहिए। अगर आपकी सेल्स अच्छे से हो रही है और बाजार से पेमेंट नहीं आ रहा है इससे आपको काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें की बाजार में आपका ज्यादा उधार न हो।

एम्प्लॉय को करें हमेशा मोटिवेट :-

कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग सफलता पाने के बाद सफलता दिलाने वालों को भूल जाते हैं। जिसकी वजह से कंपनी जल्द बंद हो जाती है। इसके साथ – साथ कंपनी में काम करने वाले एम्प्लॉय को मोटिवेशन भी नहीं मिल पता है और वह भी अपना रास्ता भटकने लगते है। इसलिए अगर आप अपने बिजनेस को सफल बनाना चाहते हैं तो अपने एम्प्लॉय को जरूर मोटिवेट करें। इसके लिए आप अपनी कंपनी में समय – समय पर पार्टी भी करवा सकते हैं। इसके आलावा आप किसी मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाकर उनके अंदर की ऊर्जा को जगा सकते है।

एम्पलॉयी का ध्यान रखने से एम्पलॉयी कंपनी के प्रति लॉयल रहते हैं और वो कंपनी की सफलता में अहम भूमिका अदा करते हैं। यह एक सफल बिजनेस के नियम में से एक है।

इनोवेटिव आइडिया के साथ करें काम :-

दोस्तों कहा गया है कि अक्सर इतिहास वही लोग रचते हैं, जो धारा के विपरीत बहना पसंद करते हैं। अगर आपके जैसा कोई बिजनेस और कर रहा है तो आप आप ठीक उल्टी दिशा में जाकर अपना लक्ष्य पा सकते हैं। आपको बिजनेस में हमेशा खुद पर भरोसा रखना होगा। आज कल यह भी देखा गया है कि इनोवेटिव आइडिया न होने के कारण कई बिजनेस बंद हो जा रहें है इसलिए आपको कुछ न कुछ इनोवेटिव आइडिया सोचते रहना चाहिए।

कस्टमर को उम्मीद से ज्यादा दें :-

आपको अपने ग्राहक को उम्मीद से ज्यादा चीजें देनी होगी। उन्हें वह सामान दीजिये जिसकी वह माँग कर रहें है किसी भी फालतू या expiry वाले सामान में उन्हें न फसाएँ। इससे ग्राहक का विश्वाश टूटता है और वह कभी भी आपके पास नहीं आएगा , इसलिए आप अपने ग्राहक को खुश रखें।

ग्राहक को हमेशा उम्मीद से ज्यादा दें इसका मतलब ये नहीं कि आप केवल उन्हें सामान ज्यादा दें बल्कि आप ऐसा व्यवहार भी दे सकते हैं कि ग्राहक आपके पास बार-बार आना चाहेगा जिससे ग्राहक को अंदर से खुशी महसूस होगी परिणाम यह भी हो सकता है कि वह स्वयं आपके पास आयेगा और साथ ही 2 लोगों को और आपके दुकान पर भेजेगा। इसलिए जितना हो सके ग्राहक को खुश रखें। अगर आपने ग्राहक से कोई गलती कर दी है तो उसे स्वीकार अवश्य करें। किसी भी तरह की बातें न बनाये।

फिजूल के खर्च से बचें :-

एक सफल बिजनेसमैन वही है जो अपने फिजूल के खर्च को कम करता है। यदि आपका बिजनेस अच्छा चल रहा है तो आपको फिजूल के खर्च से बचना चाहिए। अगर आप अपने खर्च कम रखेंगे तो आपके प्रोडक्ट का कॉस्ट भी कम होगा इससे मार्किट में आपकी वैल्यू बढ़ेगी और आप अपने प्रतियोगी से अच्छा कॉम्पीट कर पाएंगे।

कुछ अलग करने की चाहत :-

यदि आप वह काम कर रहे हैं जो सभी करते आ रहे हैं तो आपको भी उतना ही इनकम होगा जितना सब को हो रहा है। इसलिए आपको अपने बिजनेस में हमेशा सबसे अलग सोचना होगा। आप अपने कंपनी के द्वारा ऐसे चीजों का निर्माण करें जो आपके competitor नहीं कर रहे हैं ! अगर आप अपने कस्टमर को कुछ अलग देंगे तो आपका बिजनेस अच्छा चलेगा और आप बहुत जल्द अच्छा बिजनेस मैन बन सकते हैं।

सफ़ल होने पर जश्न मनाये :-

दोस्तों सफ़लता का एक अलग ही स्वाद होता है और जो सफल होते हैं वे ही इस बेहतरीन स्वाद को जानते हैं। इसका आनंद जरूर लीजिये साथ ही अपने टीम को भी इस आनंद में जरूर शामिल कीजिये क्योंकि सफल होना किसी अकेले की बस की बात नहीं और बिजनेस के मामले में तो बिल्कुल भी नहीं आपको सफलता दिलाने में आपके टीम का बहुत बड़ा हाथ होता है।  साथ ही इस जश्न में आप अपने टीम को शामिल करेंगे तो उन्हें अपनेपन का और उस बिजनेस से जुड़ाव का एहसास होगा जो उन्हें आपके प्रति, आपके बिजनेस के प्रति अन्दर से motivate करेगा चाहे परिस्थिति कैसी भी क्यूँ न हो। 

जश्न छोटा हो या बड़ा इससे मतलब नहीं है बस जश्न होना चाहिए। जैसे आज मेरे इस वेबसाइट balakvalue.in को google ने adsense के लिए approve कर दिया तो आज मैंने अपने तरीके से एक छोट-सी पार्टी रखी।

कभी निराश और हताश न हों :-

दोस्तों अगर आप अभी बिजनेस में नए हैं और फेल हो जा रहे हैं तो आपको निराश और हताश होने की जरुरत नहीं है। आपको हमेशा बुरे से बुरे स्थिति का सामना अच्छे से करना होगा। कई बार बिजनेस लॉस में जाने लगता है और हम हताश होकर गलत कदम उठा लेते हैं ऐसी स्थिति में हमें डट कर मुकाबला करना है और फिर से अपने बिजनेस को उँचाई पर लेकर जाना है। यह सभी बिजनेस रूल्स में सबसे जरुरी रूल है।

FAQ

Que. नया बिजनेस कौन सा करें? क्या इस प्रकार के प्रश्नों पर भी ये बिजनेस रूल्स लागू होते हैं?

Ans. हाँ, बिजनेस नया हो या पुराना आपको तो रूल्स सेट  करने ही होंगे तभी आप सफल हो पाएंगे।

Que. अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Ans. ये business rules आपको आपकी सफलता तक जरूर पहुंचाएंगे, अतः जब भी आप अपना business start करें तो इन rules को जरूर इस्तेमाल करें।

Que. बिजनेस कैसे करें?

Ans. हमेशा बिजनेस इन बिजनेस टिप्स या रूल्स को ध्यान में रखकर ही करें।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज हमने Business Rules in hindi या सफल बिजनेस के नियम के बारे में जाना जिससे हम एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं। अगर आप भी कोई बिजनेस करने जा रहे हैं तो ऊपर दिए हुए नियम को जरूर अपनाएं। इसके साथ ही अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया तो please शेयर जरूर करें। आप इसी तरह से अपने बिजनेस टिप्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें, हम आप तक बिजनेस से जुड़े नए – नए आइडियाज लाते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

12 महीने चलने वाला बिजनेस । 50-60 हजार महीना how to achieve 50-60 thousands monthly best business

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये? | Business ideas in hindi with low investment | 30-40 हजार से लाखों तक

बिजनेस करने के तरीके | 8 strong techniques

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?| Top तरीके

Leave a Comment