Business Idea:नए साल में बिजनेस का ऐसा सुनहरा मौका जल्दी से लपक लो,कहीं छूट न जाए

Business Idea:नए साल में बिजनेस का ऐसा सुनहरा मौका जल्दी से लपक लो,कहीं छूट न जाए यह नया साल आपके लिए लाया है बिजनेस के लिए नया शानदार मौका। अगर आप बिजनेस में मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह साल आपको सुनहरा अवसर देने आया है। अगर आप इस साल नया बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें आपको मुनाफा ही मुनाफा हो तो आप इस बिजनेस को जरूर करें। इस बिजनेस को आप कहीं और नहीं बल्कि घर में ही कर सकते हैं तो जाहिर सी बात है इस बिजनेस लिए कोई फैक्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती। इस बिजनेस का नाम है बिंदी मेकिंग बिजनेस, बिंदी सुहागन और लड़कियों के लिए शृंगार की एक सामग्री है जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है।

अगर इसकी डिमांड की बात करें तो जहां पहले केवल गोलाकार बिंदी डिमांड में रहती थी आजकल कई आकार की बिंदिया डिमांड में आ रही हैं। 

बिंदी Business Idea का मार्केट कितना है बड़ा

अगर बिंदी के मार्केट की बात करें तो इस समय इसका मार्केट बहुत बड़ा हो गया है आकड़ों की बात की जाए तो एक महिला 13 से 14 पैकेट बिंदी पूरे साल भर में यूज कर देती है। अगर आप बिन्दी का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको मात्र ₹10000 लगाने हैं तथा इसके लिए आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है- मोती, क्रिस्टल, चिपकने वाला गोंद,  मखमल आदि। इन चीजों को आप आसानी से मार्केट से ले सकते हैं और बिंदी बिजनेस का अपना काम शुरू करके कमाई शुरू कर सकते हैं। 

कैसे बनाई जाती है बिंदी Business Idea

बिंदी बनाने कि शुरुआत आप मैनुअल मशीन से करेंगे । आपको बिंदी बनाने के लिए बिन्दी पैकिंग मशीन, बिंदी बेचने के लिए क्या कसमेटिक दुकानों से संपर्क किया जा सकता है बिन्दी कटर मशीन तथा गमिंग मशीन की आवश्यकता होगी साथ ही हैंड टूल और इलेक्ट्रिक मोटर यह भी बिन्दी बनाने के लिए आवश्यक है। इस बिंदी के बिजनेस में जैसे-जैसे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी आप वैसे वैसे मैनुअल मशीन की मदद छोड़कर ऑटोमेशन मशीन की ओर जा सकते हैं।

कमाई होगी कितनी?

अगर कमाई की बात करें तो आप बिन्दी के इस बिजनेस में 50 फीसदी से अधिक तक की कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस में मार्केटिंग बहुत ही खास मुद्दा है आप जितने अच्छे तरीके से मार्केटिंग कर पाएंगे उतना ही ज्यादा आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा। इस बिजनेस में आप हर महीने ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं। 

कहां बेचेंगे बिंदी?

जगह की बात करें तो आप इसके लिए शहर के कॉस्मेटिक दुकानों से संपर्क कर सकते हैं जहां से आपको इन दुकानों में सप्लाई करने का मौका मिल सकता है। अगर आप सही कीमत पर अपने प्रोडक्ट को बेच पाते हैं तो आपका मुनाफा और भी अधिक बढ़ जाता है।

FAQ

Que.1 बिंदी के बिजनेस में एक माह में कितने रुपए तक कमाए जा सकते हैं?

Ans. बिंदी के इस बिजनेस में आप एक माह में आसानी से ₹50000 तक कमा सकते हैं।

Que 2. 1 साल में महिलाएं औसतन कितने पैकेट बिंदी का यूज करती हैं?

Ans. 1 साल में महिलाएं औसतन 13 से 14 पैकेट बिंदी का यूज कर लेती हैं।

Que.3 बिंदी बेचने के लिए क्या कास्मेटिक दुकानों से संपर्क किया जा सकता है?

Ans जी हां आप बिंदी बिजनेस में बिंदी बेचने के लिए कॉस्मेटिक दुकानों से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment