Gruh udyog | गृह उद्योग कैसे शुरू करें और लाखों कमाएं

Gruh udyog | गृह उद्योग कैसे शुरू करें और लाखों कमाएं

Gruh Udyog Kaise Shuru Kare:- दोस्तों आज के दौर में जनसंख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है जिससे बेरोजगारी में भी बहुत वृद्धि हो रही है क्योंकि सबके लिए रोजगार उपलब्ध हो पाना बहुत बड़ी समस्या की बात है तो इन सबसे निपटने के लिए हमारे आज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनना होगा इसके लिए एक ही उपाय है आप इसके लिए गृह उद्योग शुरू करने की ओर देख सकते हैं। गृह उद्योग के तहत वे लोग भी कार्य कर सकते हैं जिन्हें व्यवसाय का ज्ञान नहीं है।

दोस्तों यदि आप गृह उद्योग करने के इच्छुक हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही बनाया गया हैै। आज हम आपको जानकारी देंगे कि गृह उद्योग कैसे शुरू करें (Gruh Udyog Kaise Shuru Kare) इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।

गृह उद्योग क्या होता है

दोस्तों गृह उद्योग लघु व्यवसाय होता है जिसे आप स्वयं के घर या किराए के एक छोटे से स्थान पर भी कर सकते हैं और इसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। एम एस एम ई के गाइडलाइन के मुताबिक जो व्यवसाय एक करोड़ की अधिकतम पूंजी के अंतर्गत आता है वह बिजनेस गृह उद्योग के अंतर्गत आता है।

गृह उद्योग के तहत कौन-कौन से व्यवसाय आते हैं

दोस्तों हम यहां आपको उन व्यवसाय के बारे में बताएंगे जो कि गृह उद्योग के अंतर्गत आते हैं जैसे कि पापड़, अचार, मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय, मसाले बेचने का व्यापार,  नेल पॉलिश, मेहंदी, लिपस्टिक, इत्र जैसी कॉस्मेटिक चीजें बनाने का बिजनेस,  माचिस, अगरबत्ती, धातु के उपकरण हैंडमेड साबुन, रंग, गुलाल, मंजन इत्यादि बनाने के व्यवसाय, डेयरी उद्योग, चॉकलेट, बिस्किट, एलइडी लाइट असेंबल का व्यवसाय इत्यादि छोटे-छोटे हुए सहायक गृह उद्योग के अंतर्गत आते हैं।

गृह उद्योग को कैसे शुरू करें? (Gruh Udyog Kaise Shuru Kare)

चयन करें व्यापार का

दोस्तों इसके लिए सबसे जरूरी है कि लघु उद्योग के लिए आपको व्यापार के लिए किस उद्योग को चुनना है क्योंकि उसके बाद ही आपको कार्य करना होता है तो सबसे पहले अपने पसंद से व्यापार का चयन कीजिए हमने कुछ उपाय ऊपर बताए हैं आप उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।

रिसर्च करें मार्केट की

दोस्तों अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप मार्केट का रिसर्च सबसे पहले करें और उससे संबंधित जानकारी इकट्ठा करें।  आपको पहले यह देखना है कि आप जिस भी प्रोडक्ट का व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं क्या उसकी डिमांड मार्केट में ज्यादा है या कम। 

बनाएं बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस प्लान

दोस्तों गृह उद्योग स्टार्ट करने की योजना बनाते समय व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसका एक ढांचा रेडी कर लेना है ताकि बिजनेस शुरू करते ही आपको प्रॉफिट होने लगे।

जैसे कितने बजट में व्यवसाय शुरू हो सकता है, व्यवसाय कौन से स्थान पर शुरू करना चाहिए, कितने कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए, किन तरीकों से ग्राहकों को आपके व्यवसाय में आकर्षित करना है, व्यापार को किस तरह प्रमोट किया जाए इत्यादि।

मशीनों और आवश्यक उपकरणों की जानकारी लेनी आवश्यक है

दोस्तों यदि आप ऐसे उद्योग के तहत व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं जिसमें आपको खुद प्रोडक्ट बनाना है और मार्केट में सेल करना है तो आपको समय बचाने के लिए मशीनों की आवश्यकता होगी आज हर प्रकार के मशीन बाजार में उपलब्ध है।

आप चिप्स, पापड़ वगैरह बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मशीन की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपको पैकेजिंग के लिए भी मशीन की आवश्यकता होगी तो इस तरह आपको मशीन और उपकरणों की जानकारी जुटाना है।

व्यवसाय में लगने वाली लागत और लाभ का विश्लेषण करना

भले ही आप एक गृह उद्योग शुरू करना चाह रहे हो लेकिन इसमें कई तरह के बिजनेस शामिल है और इसको शुरू करने के लिए भी अलग-अलग लागत की आवश्यकता होती है अगर आपको एक विशेष उद्योग को शुरू करना है तो उसके लिए लागत कितनी आनी है सबसे पहले इसकी आपको जानकारी होनी चाहिए ताकि आप उस हिसाब से पैसा इकट्ठा कर सकें।

आप गृह उद्योग में कोई भी छोटा सा व्यापार शुरू करना चाहे तो भी आपको कम से कम ₹50000 तक की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी।

दोस्तों यदि आप मार्केट के डिमांड के हिसाब से कोई भी व्यावसाय चुनते हैं तो आपको उसमें कम से कम ₹30000 से ₹35000 प्रति माह का मुनाफा होगा ही होगा।

लोन के लिए आवेदन

दोस्तों अगर आपके पास पूंजी की कमी हो और अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आप लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं तो इसके बारे में हम आपको जानकारी और लोन लेने के लिए प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। गृह उद्योग में व्यवसाय शुरू करने के लिए आप मुद्रा लोन ले सकते हैं जिसके तहत कोई व्यक्ति जो एलिजिबल हो उसे ₹10000 से ₹500000 तक का लोन मिल सकता है जिसके लिए आप किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर ऑनलाइन अथवा बैंक में जाकर ऑफलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

चुनाव करें व्यापार के लिए स्थान का

जब आप अपने बिजनेस की पूरी योजना तैयार कर लें तब आपके पास यह सवाल आता है कि इस बिजनेस को किस जगह से शुरू करना है?, किस स्थान से शुरू करना है? वह स्थान तय कर लीजिए चाहे तो आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप एक अच्छे मार्केट एरिया का चुनाव करें जहां पर बिजली की अच्छी व्यवस्था हो जहां पर ट्रांसपोर्ट की भी अच्छी सुविधा हो।

नियुक्ति करें अपने कर्मचारियों की

दोस्तों जब आप अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको विभिन्न मशीनों के संचालन के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। साथ ही पैकेजिंग के कार्य के लिए भी कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। ऐसे ही आप भी जिस बिजनेस से संबंध रखते हैं उसमें किन-किन कर्मचारियों की आवश्यकता लग सकती है उस हिसाब से आपको कर्मचारी रख लेनी चाहिए।

गृह उद्योग का रजिस्ट्रेशन 

दोस्तों आपको अपने व्यापार का पंजीकरण करना अनिवार्य है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। आपको इसके लिए भारत सरकार के फ्री वेबसाइट उद्योग आधार में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करने की आवश्यकता है।  इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो आप नजदीकी व्यापार अधिकारी के पास संपर्क कर सकते हैं जहां से आप अपना बिजनेस का प्लान बनाते हैं तो वह जांच कर आपको लाइसेंस जारी कर देंगे। इसके अलावा आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके व्यवसाय का पंजीकृत होना आवश्यक है।

 इसके अलावा जब आप मुनाफा कमाने लगे तो आप अपने व्यवसाय का जीएसटी पंजीकरण भी करवा लीजिए।

बिजनेस बैंक अकाउंट खुलवाना है जरूरी

यदि आप व्यवसाय करते हैं चाहे वह छोटा ही क्यों न हो तो इसके लिए आपको बैंक अकाउंट में जाकर चालू खाता खुलवाना अनिवार्य है क्योंकि आप जमा खाता का उपयोग बिजनेस अकाउंट के लिए लेनदेन के लिए नहीं कर सकते क्योंकि यह नियम विरुद्ध है।

गृह उद्योग में सफलता हेतु कुछ टिप्स

ऑनलाइन पेमेंट का प्रयोग करें

दोस्तों आज का दौर इंटरनेट का दौर है और आज आपको अपने व्यवसाय के लिए ऑनलाइन पेमेंट मेथड का प्रयोग करना ही होगा क्योंकि आज बहुत से गृह उद्योग ऐसे हैं जो अपने पेमेंट के लिए ऑनलाइन मेथड जैसे यूपीआई आदि का प्रयोग करते हैं तो आपको इसकी सुविधा देनी होगी ताकि आपकी बिक्री अच्छे से हो पाए।

अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के बारे में उपाय करें

दोस्तों अपने व्यापार में तेजी लाने के लिए आपको अपने व्यवसाय को प्रमोट करना आवश्यक है। इसके लिए आप सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं। यदि आप फ्री में भी  प्रमोट कर सकते हैं अगर आप कुछ इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप किसी बड़े सोशल एंड इनफ्लुएंशल से अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं।

Leave a Comment