किराना स्टोर लागत, लाभ, प्रचार, सामान लिस्ट, मार्केट रिसर्च (Cost, Profit, Marketing, Grocery list, Market Research)

हर गली मोहल्ले में किराना स्टोर मौजूद है, दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले कई महत्वपूर्ण सामान हमें गली मोहल्ले में उपस्थित किराना स्टोर पर ही मौजूद मिल जाते हैं, जैसे कि साबुन, राशन का सामान, चाय पत्ती , इसके अतिरिक्त और भी अत्यधिक सामान हमें गली मोहल्ले में उपस्थित किराना स्टोर पर ही मिल जाते हैं। व्यक्ति दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले छोटे सामान को दूरदराज शहरों में लेने नहीं जा सकता है इसलिए छोटे-छोटे किराना स्टोर को बनाया गया है ताकि व्यक्तियों को उनके आसपास ही दैनिक जीवन में उपयोग होने वाला सामान मिल सके।
किराना स्टोर का व्यापार कैसे शुरू करें?| How to Start Grocery Store Business in hindi?
अगर सोचो आपके आसपास गली में या मोहल्ले में कोई भी किराना स्टोर ना हो तो फिर आपको शहर जाकर वहां से अपने दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाला सामान लाना होगा। हर एक छोटे से छोटे गांव और बड़े से बड़े शहर में, आपको किराना स्टोर देखने को मिल जायेंगे। किराने का सामान का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है, इस व्यापार को अच्छे से करने से प्रतिदिन अच्छा लाभ कमाया जा सकता है, इस लेख में आपको किराना स्टोर का व्यापार कैसे शुरूकरें? की जानकारी बताई जाएगी जिसमें हम किराना स्टोर के व्यापार से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे।
किराना का व्यापार कौन कर सकता है? (Who can do grocery business?)
किराने के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको किसी प्रकार की खास डिग्री या कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है, अगर आपने थोड़ी भी पढ़ाई कर रखी है तो आप आराम से किराना का व्यापार कर सकते हैं केवल आपको हिसाब किताब का ज्ञान होना चाहिए जिसके बाद आप भी किराने का व्यापार शुरू कर सकते हैं, आपके एरिया में कई किराने की दुकान होगी जिन पर जाकर आप किराने के व्यापार के बारे में गहराई से जानकारी जान सकते हैं। वह दुकानदार उनके अनुभव आपके साथ शेयर करेंगे जिससे आपको किराने के व्यापार को करने में और भी अधिक सहायता मिलेगी।
किराना स्टोर का सामान (Grocery Store Goods)
आपके क्षेत्र में प्रचलित सामान जिसका हर रोज उपयोग किया जाता है ऐसे सामान की आपको लिस्ट बना लेनी है, हमारे जीवन को व्यतीत करने के लिए अनेक वस्तुएं हम किराना स्टोर से लेकर आते हैं जिनका हर दिन उपयोग किया जाता है आपको अपने किराना की दुकान के सामान के लिए ऐसी ही लिस्ट बनानी है जिस सामान की मांग सदैव आपकी दुकान के आसपास बनी रहे।
नीचे किराना सामान की लिस्ट उपलब्ध है, जिसे पढ़कर आप समझ जाएंगे कि किराना की दुकान में क्या-क्या सामान रहना चाहिए, किराने के सामान के लिए आपको नजदीकी थोक विक्रेता का चुनाव करना है इससे आपकी ट्रांसपोर्ट लागत कम होगी और आपको किसी ऐसे विक्रेता का चुनाव करना है जिसके सामान की रेट कम हो और आवश्यकता अनुसार समय-समय पर सामान भी उपलब्ध करा सके।
किराना स्टोर के सामान की लिस्ट (Grocery Store List) । Kirana Saman List
• शक्कर
• चाय
• दाल
• आटा
• बिस्कुट
• तेल
• मसाला
• घी
• चावल
• नारियल
• नमकीन
• शैंपू
• दूध
• कोल्ड ड्रिंक्स
• चिप्स
• कुकीज
• पापड़
• चॉकलेट
• सूजी
• नूडल्स
• कैंडीज
• खड़ा मसाला
• बूंदी
• ब्रेड
• बेसन
• क्रीम पानी
• झाड़ू
हमने ऊपर आपको कुछ सामान बताए हैं आप अपने क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार सामान की लिस्ट बना सकते हैं।
किराना स्टोर खोलने की लागत (Cost Of Opening Grocery Store)
किराना स्टोर खोलने के लिए कोई भी Fix लागत राशि नहीं होती है किराना स्टोर पर कितना पैसा लगेगा यह सारा आपकी किराना सामान लिस्ट पर निर्भर करता है कि आपने कितनी क्वांटिटी में सामान लिस्ट को तैयार किया है, किराना स्टोर की सामान्य दुकान खोलने के लिए ₹100000 की लागत तो लग ही जाती है उस दुकान में जैसे-जैसे सामान बढ़ाया जाएगा उस हिसाब से पैसे भी बढ़ते जाएंगे।
किराना स्टोर शुरू करने के लिए यदि आपके पास स्वयं की जगह है, तो इससे आपकी किराए का खर्चा बच जाता, यदि आपके पास स्वयं की जगह नहीं है तो आप किराए पर दुकान ले सकते हैं।
किराना स्टोर के लिए मार्केट रिसर्च (Market Research For Grocery Store)
किसी भी व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले अच्छे से मार्केट रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए, एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत करने के लिए मार्केट रिसर्च अति आवश्यक है, सबसे पहले आपको यह बात पता होनी चाहिए की आप अपनी दुकान को किस स्थान पर खोलेंगे?
किराना स्टोर की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा जो कि कुछ इस प्रकार हैं-
• किराना स्टोर की व्यवसाय के लिए स्थान
• किराना स्टोर का व्यवसाय का स्तर
• ग्राहक की मांग के अनुसार सामान
किराना स्टोर ( दुकान ) का प्रचार (Grocery Store Business Marketing)
कम समय में दुकान को चलने के लिए आपको किराना स्टोर (दुकान) का प्रचार करना अति आवश्यक है, इससे आपकी दुकान की खबर ग्राहकों तक पहुंच जाएगी, जब जब नई दुकान ओपन होती है तब उसके आसपास भी कई दुकानें होती है तो नई दुकान की जानकारी ग्राहकों को नहीं होता है इसलिए उन व्यक्तियों तक आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्रचार करके उन तक दुकान की खबर पहुंचा सकते हैं।
ऑनलाइन में एडवर्टाइजमेंट का सहारा ले सकते हैं, और सोशल मीडिया पर भी दुकान की खबर को शेयर कर सकते हैं, वही ऑफलाइन तरीके के आप विज्ञापन लगा सकते हैं साथ ही दुकान के सामने एक बड़ा बोर्ड रख सकते हैं जिसमें दुकान में मिलने वाली सभी सामग्री का नाम हो, तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आपको अपनी दुकान का प्रचार करना है।
अगर आप मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किराना स्टोर से लाभ (Grocery Store Business Profit)
दोस्तो किराना स्टोर से लाभ तो होता है लेकिन शुरुआती दिनों में आपको किराना स्टोर से अधिक लाभ नहीं होगा लेकिन आगे चलकर 10%से 15% तक का लाभ हर महीने हो सकता है, अधिक लाभ कमाने के लिए आपको किसी ऐसी लोकेशन पर किराना स्टोर को ओपन करना होगा जहां पर अत्यधिक भीड़ रहती है, अत्यधिक भीड़ वाले स्थान पर अत्यधिक वस्तुओं की मांग की जाती है जिसके चलते लाभ भी मिलता प्राप्त होता है।
FAQ
Q.1 मेरे पास केवल 50,000 रूपये है और में किराना स्टोर खोलना चाहता हूं तो क्या इतने पैसों से मैं एक किराना स्टोर खोल सकता हूं?
Ans = दोस्त यदि आपके पास केवल ₹50000 है और आप किराना स्टोर खोलना चाहते हैं तो आप छोटे स्तर का किराना स्टोर खोल सकते हैं, उस किराना स्टोर में आपके पास कम सामान रहेगा लेकिन आपका किराना स्टोर खुल जाएगा।
Q.2 मुझे लाखों रुपए किराना स्टोर से कमाने हैं क्या करना चाहिए?
Ans = दोस्तों यदि आपको लाखों रुपए किराना स्टोर से कमाने हैं तो इसके लिए आपको किराना स्टोर की मार्केटिंग करनी होगी, जिसमे आप सही-सही लोकेशन पर मल्टीपल दुकानें खोल सकते हैं।
Q.3 क्या किराना स्टोर के व्यापार के लिए लाइसेंस बना लेनी चाहिए?
Ans = हाँ यदि आप बनाना चाहें तो इससे आपके व्यापार की विश्वसनीयता काफी बढ़ जाती है।
Que4. क्या किराना स्टोर से कोई करोड़पति बन सकता है?
Ans. हाँ, वैभव अग्रवाल ने विरासत में मिले किराना स्टोर 5 करोड़ के स्टार्टअप में बदल दिया
निष्कर्ष
अब हम जान चुके हैं की किराना स्टोर का व्यापार कैसे शुरू करें? और साथ ही साथ हमने kirana saman ki list भी उपलब्ध कराई यदि इस व्यापार से जुड़े कुछ भी सवाल आपको पूछने हैं, तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी अधिक से अधिक शेयर करें।
इसे भी पढ़ें
आरसीएम बिजनेस प्लान क्या है | आरसीएम कंपनी से कैसे जुड़ें और इसके फायदे
How to start Fish farming in hindi | मछली पालन कैसे शुरू करें ?
12 महीने चलने वाला बिजनेस । 50-60 हजार महीना how to achieve 50-60 thousands monthly best business