कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये? | Business ideas in hindi with low investment | 30-40 हजार से लाखों तक

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस तथा उसे कैसे की जाए, बिजनेस आइडिया, कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस, Business ideas in hindi with low investment

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

हमारे देश में जनसंख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रोजगार की बात किया जाये तो सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन आज के समय में बिजनेस करना सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है। यहाँ तक की शिक्षित लोगों को भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है और वह भी अपना कदम बिजनेस के लिए आगे बढ़ा रहे हैं। आज अगर युवा पीढ़ी की तरफ नज़र घुमाकर देखा जाये तो लोग अपनी डिग्री लेकर इधर – उधर भटक रहे हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन तक सही जानकारी नहीं पहुँच पा रही है।

आज हम आपके लिए कम लागत वाले बिजनेस आइडिया (kam paise me business idea) के लिए बिजनेस से जुड़ी सही जानकारी लेकर आये हैं , जिससे आप अपने बिजनेस को कम ख़र्च में शुरू करके महीने के लाखों रूपये आसानी से कमा सकते हैं। तो आइये शुरू करते हैं आज का यह ब्लॉग और पहुंचाते हैं आप तक सही जानकारी।

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये ?(Business ideas in hindi with low investment)

यहां हम आपको कम लागत में कौन सा बिजनेस करें? इसके उत्तर में हम कुछ महत्वपूर्ण बिजनेस का उल्लेख करते हुए उसके बारे में बताते हैं जिससे आप निश्चित रूप से अपने लिए कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले business चुन पाएंगे।

कपड़े धोने का व्यापार

दोस्तों , भले ही हमारे घरों में कपड़े धुलने की मशीन आ गयी हो , लेकिन फिर भी हम अपने कपड़े बाहर ही धुलने के लिए देते हैं। ऐसे में अगर आप कपड़े धुलने का बिजनेस करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। यह बिजनेस बहुत ही कम खर्च में शुरू हो सकता है और आसानी से आप अपने घर रहकर भी इस काम को कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने अगल – बगल मार्किट बनाने की जरुरत है जिससे लोग आपके पास ही आकर कपड़े धुलवा सकें। इस काम को महिलाएं और पुरुष दोनों आसानी से कर सकते हैं।

अचार एवं पापड़ का काम

आज – कल लोग आचार और पापड़ खाने के शौकीन हैं। आप देखेंगे की हर त्यौहार में अक्सर आपको पापड़ बिकता हुआ दिख जायेगा साथ ही बाजारों में तो घर से बना हुआ पापड़ हमेशा बिकता है , जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। वहीं अगर आचार की बात करें तो इसके बिना खाने का स्वाद अधूरा सा लगता है। इसलिए आचार की भी जरूरत हमें हमेशा पड़ती रहती है, इसलिए अगर आप कुछ नया बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए कामगार साबित हो सकता है। इसे महिलाएं घर पर बनाकर और पुरुष इसे बाजारों में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह बहुत कम लागत में अच्छा मुनाफा दिला सकता है।

अगरबत्ती बनाने का व्यापार

अगरबत्ती हर घर की शान होती है , इसकी जरुरत हमें हमेशा पड़ती रहती है। आप इसका बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरुरत नहीं होती। इसे आप अपने घर पर आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसको सीखने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। यह बिजनेस हमेशा चलने वालों में से है अगर यह एकबार चल गयी तो आप महीने का लाखों रूपये आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप पढ़े – लिखे हैं तो इस बिजेनस को करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

कोचिंग सेंटर का व्यापार

हमारे देश में शिक्षित लोगों की कोई भी कमी नहीं है। अक्सर हम शिक्षित लोगों को बेरोजगार घूमते हुए देखते हैं। ऐसे में अगर वे लोग अपने गांव या फिर शहर में कोचिंग सेंटर खोल लें तो काफी फायदा होगा। यह आपकी नॉलेज भी बढ़ाएगा साथ ही साथ आप इससे अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं है चाहें तो आप घर पर भी जाकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आज हमारे आस – पास के सभी लोग बच्चों को कोचिंग पढ़ना चाहते हैं। इसलिए अगर आप भी शिक्षित है और बेरोजगार हैं तो आज ही कोचिंग खोलें और महीने का लाखों रुपये कमाए।

नर्सरी का व्यापार

पेड़-पौधे और फूल भला किसे पसंद नहीं आते है। आज के समय में हर कोई अपने घरों को सजाना चाहता है। इसकी वजह से पर्यावरण भी शुद्ध रहता है और हमारा घर भी सुंदर लगता है। इसलिए आप भी नर्सरी का बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह आसान भी है और सस्ता भी। इस काम के लिए आपके पास बस 20 से 30 हजार रूपये होने चाहिए। अगर आप भी प्रकृति के प्रेमी हैं तो आप यह बिजनेस करके वातावरण को शुद्ध और अपना जेब बहुत ही आसानी से भर सकते हैं।

परदों की सिलाई का व्यापार

परदे के बिना घर सुना – सुना सा लगता है। परदे घर की शान होते हैं, इसके लगे रहने से घर की रौनक बनी रहती है। इसलिए आप परदे बनाने का व्यपार करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस 30 हजार रूपये रख कर शुरू करने की जरुरत है। इस बिजनेस को घर पर रहने वाली महिलाएं करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं। आज के समय की बात किया जाये तो अब इसके डिजाइन का कोर्स भी करवाया जा रहा है , अगर आप इसे कर लेते हैं तो आप भी महीने के लाखों रूपये कमाने लगेंगे। अगर आप नयी दिशा में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो, यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

कॉफी शॉप का व्यापार

काफी शॉप का व्यापार करना आज के समय में बहुत ही फायदेमंद है। आप कहीं भी अच्छी से जगह देखकर इसकी दुकान खोल सकते हैं। यह आज के समय में बिजनेस करने का सबसे अच्छा तरीका है और लाभकारी भी है। इसके लिए आपको बस एक कॉफी मशीन रखने की जरुरत है। आप अगर अच्छे से इस बिजनेस को चलाते हैं तो महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। आप चाहें तो इसमें कुछ और चीजें भी रख सकते हैं , जिससे आपका यह कॉफी का बिजनेस अच्छे से चलता रहे।

अगर आप चाय की दुकान शुरू कर कैसे कमाई कमाई करें? इसकी जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

FAQ

प्रश्न:- कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

उत्तर:- कॉफी शॉप का व्यापार, नर्सरी का व्यवसाय, कपड़े धोने का व्यवसाय, अचार एवं पापड़ का काम आदि व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिससे आप कम पैसे में ज्यादा कमाई कर सकें।

प्रश्न:- नर्सरी का व्यवसाय सामान्यतः कितने रुपए लगाकर कर सकते हैं?

उत्तर:- आप नर्सरी का व्यवसाय बस 20 से 30 हजार रूपये लगाकर कर सकते हैं।

प्रश्न:- कम पैसे मे बिजनेस कैसे करे?

उत्तर:- आप उपर्युक्त बिजनेस का चुनाव कर बताए गए instructions के अनुसार काम कर कम पैसे मे अच्छा बिजनेस कर सकते हैं।

प्रश्न:- ट्यूशन सेंटर या कोचिंग सेंटर की डिमांड कहाँ होती है?

उत्तर:- ट्यूशन या कोचिंग सेंटर की डिमांड गाँव या शहर दोनों जगह में होती है। 

प्रश्न:- क्या बिजनेस से कम पैसे में ज्यादा कमाई की जा सकती है?

उत्तर:- अगर आप बिजनेस पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करते हैं तो बिल्कुल कम पैसे में ज्यादा कमाई की जा सकती है।

निष्कर्ष :-

आज हमने कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये? इस प्रश्न के उत्तर में आपको बेस्ट बिजनेस आइडियाज देने की कोशिश की जो आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस हो सकता है, जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही हमने शहर तथा गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस भी बताए। आशा है कि आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह से बिजनेस से जुड़े न्यू बिजनेस आइडियाज और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप हमारे साथ बने रहें। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मिडिया पर शेयर भी कर सकते हैं , जिससे यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके और वह भी अपने बिजनेस को नयी उंचाई तक लेकर जा सकें।

इन्हें भी पढ़ें

12 महीने चलने वाला बिजनेस । 50-60 हजार महीना how to achieve 50-60 thousands monthly best business

जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें?| 21 जबरदस्त side business idea

जानिए Momoes ke Business से कैसे कमा सकते हैं, महीने के 1 लाख रुपए

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?| Top तरीके 

Leave a Comment