Krishi Seva Kendra Business idea in hindi | कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें और करें लाखों में कमाई

किसान सेवा केंद्र कैसे खोले, कृषि सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कृषि सेवा केंद्र के लिए स्थान का चयन, मार्केट रिसर्च, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मुनाफा, लाइसेन्स (How to open krushi seva kendra, registration, selection of place, market research, documents, registration process, Profit, krushi seva kendra licence)

Krishi Seva Kendra Business idea in hindi

हमारे देश में अत्यधिक व्यक्ति अपने परिवार के पालन पोषण के लिए कृषि पर निर्भर रहते हैं. हर एक गांव और शहर में अनेक किसान मिल जाएंगे जो कि अन्न  पैदा करते हैं। बहुत सारी ऐसी फसलें भी मौजूद है जो कि भारत देश में सबसे अधिक उगाई जाती है और उन्हें विदेशों में भी भेजा जाता है। अब आप समझ चुके हैं कि कृषि भारत देश में किस स्तर पर है, अगर हमारे देश के किसानों के द्वारा खेती नही की जाए तो महानगरों और शहरों में अपना जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्तियों के जीवन के ऊपर संकट आ सकता है।

आज किसान के कारण ही सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में भोजन मिल रहा है भारत सरकार भी किसानों के लिए कई सारी योजनाए चलाती है और हर प्रकार से किसानों की मदद करती है, खेती को करने के लिए किसान को खेती से जुड़ी कई चीजों की आवश्यकता होती है उसके लिए भी सरकार ने जगह जगह पर कृषि सेवा केंद्र की शुरुआत कर रखी है, इन कृषि सेवा केंद्र के जरिए कोई भी किसान अपनी खेती की आवश्यकता अनुसार सामग्री इन कृषि सेवा केंद्रों से खरीद सकता है, कृषि सेवा केंद्र का मुख्य कार्य किसानों को खेती से जुड़ी सामग्रियों को उपलब्ध कराना है।

कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले ? (How to open Agricultural Service Center?)

वर्तमान समय में कृषि सेवा केंद्र एक ऐसा व्यापार है जो कि पूरे देश में काफी तेजी से अग्रसर हो रहा है हमारे किसान भाई अधिक से अत्यधिक फसल का उत्पादन कर रहे हैं और अच्छी से अच्छी पैदावार प्राप्त कर रहे हैं और यह सभी कृषि सेवा केंद्रों के कारण ही संभव हुआ है, कृषि सेवा केंद्रों पर खेती से जुड़ी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है जैसे कि कीटनाशक दवाइयां और बीज खाद आदि।

कृषि सेवा केंद्र में कीटनाशक दवाइयां किसानों को देनी होती है इसलिए आपके पास कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए डिग्री होनी चाहिए साथ ही आपको कृषि सेवा केंद्र को चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता भी पड़ेगी, अगर आप कोई ऐसे व्यक्ति हैं जो कि शिक्षित नहीं है तो आप कृषि सेवा केंद्र नहीं खोल सकते हैं।

कृषि सेवा केंद्र को कौन व्यक्ति खोल सकता है? (Who can open Krishi Seva Kendra?)

ऐसे व्यक्ति इस कृषि सेवा केंद्र को खोल सकते हैं जिन्हें कृषि की अच्छी जानकारी हासिल है, 

कृषि सेवा केंद्र में रासायनिक दवाइयां होती है इसलिए आपके पास बीएससी रसायन विषय अवश्य होना चाहिए, तभी तो आप किसानों को रसायनिक दवाइयों से जुड़ी जानकारी दे सकेंगे।

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए स्थान का चयन (Selection of place to open Krishi Seva Kendra)

कृषि सेवा केंद्र के लिए व्यक्ति को उस स्थान का चयन करना चाहिए जहां पर अत्यधिक मात्रा में किसान आते जाते रहते हैं। इससे उन किसानों का ध्यान दुकान पर जरूर जायेगा, 

आप सड़क के आसपास का स्थान का चयन कर सकते हैं क्योंकि अगर आपके पास दुकान नहीं है तो आपको वहां पर किराए पर दुकान भी मिल जाएगी और सड़क पर किसान का आना-जाना भी लगा रहता है।

कृषि सेवा केंद्र के लिए मार्केट रिसर्च (Market Research for Krishi Seva Kendra)

कृषि सेवा केंद्र खोलने के साथ ही आपको कृषि से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियो की जानकारी अवश्य रखनी है, क्योंकि आपकी दुकान पर केवल किसान ही आएंगे और वह अपनी समस्या आपको बताएंगे अगर आपको कृषि की जानकारी होगी तो आप उसी प्रकार से उनको दवाइयां देंगे लेकिन अगर आपको जानकारी नहीं होगी तो आप उन्हें दवाइयां नहीं दे सकते हैं, इसलिए आपको कृषि से जुड़ी जानकारी अवश्य होनी चाहिए. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए आप किसानों की खेती को देखने भी जा सकते हैं और उन्हें उनकी समस्या बता सकते हैं, और फिर धीरे-धीरे आपको कृषि से जुड़ी कई सारी जानकारियां मिलती जाएगी। 

कृषि सेवा केंद्र को खोलने के लिए आवश्यकता (Requirement to open Krishi Seva Kendra)

लाइसेंस के बिना आप कृषि सेवा केंद्र को नहीं चला सकते हैं इसलिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी साथ ही आपके पास सामग्री को रखने के लिए जगह होनी चाहिए और आवश्यकता अनुसार धनराशि होनी चाहिए इन्हीं के साथ में आपको दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है जिन्हें आपको जमा करना होता है।

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required to open Krishi Seva Kendra)

• आधार कार्ड 

• पासपोर्ट साइज फोटो 

• डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट 

• दुकान की लोकेशन फोटो  

• जमीन प्रमाणित पत्र 

इन्हीं दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी अगर बताए गए सभी दस्तावेज आपके पास अवेलेबल है तो आप कृषि सेवा केंद्र खोलने के योग्य हैं और आप कृषि सेवा केंद्र खोल सकते हैं।

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration process to open Agricultural Service Center)

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, ऑनलाइन में आप कृषि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और ऑफलाइन में आप अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर वहां से फॉर्म को प्राप्त करके उसके वेरिफिकेशन को पूरा कर सकते हैं, 

इस प्रक्रिया के आगे की प्रोसेस आपको कृषि विभाग से बता दी जाएगी।

कृषि सेवा केंद्र के लिए लाइसेंस (License for Agriculture Service Center)

कृषि से जुड़ी दवाइयों को बेचने का अधिकार हमें तभी मिलता है जब हमारे पास कृषि सेवा केंद्र को चलाने का लाइसेंस होता है, लाइसेंस के जरिए हम बड़े फर्म के मालिकों से भी संपर्क करके वहां से सही एमआरपी पर सामान खरीद सकते हैं इसलिए व्यक्ति को कृषि सेवा केंद्र के लिए लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है।

लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने दस्तावेजों को जमा कर सकता है साथ ही आवश्यकता अनुसार मांगी गई राशि भी व्यक्ति को जमा करनी होती है। तत्पश्चात व्यक्ति को कृषि सेवा केंद्र दुकान का लाइसेंस मिलता है, कृषि सेवा केंद्र के आवेदन करने के बाद जब विभाग द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाता है तब व्यक्ति को लाइसेंस प्रदान करते हैं।

कृषि सेवा केंद्र के लिए मार्केटिंग (Marketing for Krishi Seva Kendra)

वर्तमान में हर एक व्यवसाय को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत पड़ती हैं ठीक उसी प्रकार आपको अपने कृषि सेवा केंद्र को चलाने के लिए सही तरीके से मार्केटिंग करनी है ताकि ग्राहकों आपके बारे में पता चल सके और आपकी बिक्री अधिक से अधिक हो सके, ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आप कई प्रकार के डिस्काउंट ग्राहकों को दे सकते हैं, उसी के साथ में दुकान का प्रचार करने के लिए आप विज्ञापन की सहायता ले सकते हैं।

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए लागत (Cost to open Krishi Seva Kendra)

जब आप अपनी कृषि सेवा केंद्र को खोलने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन में से किसी भी जरिए को अपनाते हैं, तब आपको वहां पर लाइसेंस की फिक्स राशि बताई जाती हैं, उसी राशि के अनुसार आपको धन राशि को जमा करना होता है, 

कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को ₹40 हजार से ₹50 हजार तक की लागत से शुरू कर सकता है, और अगर किसी के पास अधिक पैसे हैं तो वह अधिक पैसों का इन्वेस्टमेंट करके भी इस बिजनेस को शुरू कर सकता है।

कृषि सेवा केंद्र से मुनाफा (Profit from Krishi Seva Kendra)

जब आप कृषि सेवा केंद्र खोलते है तो आपको आपने जितने पैसे  कृषि सेवा केंद्र के product पर लगाए होते हैं उससे 25 से 35% तक लाभ हो जाता है मतलब यदि आपने ₹100000 लगाया है तो आपको 25000 से 35000 रुपये मुनाफे के रूप में मिल जाएगा। 

FAQ 

Q.1 कृषि सेवा केंद्र  खोलने से कितना मुनाफा होता है?

Ans.  व्यक्ति को इस व्यवसाय के द्वारा लगभग 25% से 35% तक का मुनाफा हो जाता है।

Q.2  मैं इस व्यवसाय को करने के योग्य हूं क्या मुझे इस व्यवसाय को करना चाहिए?

Ans.  कृषि सेवा केंद्र का एक अच्छा व्यवसाय है अगर आप इसके योग्य है तो आप इसे जरूर करें।

Q.3 क्या मैं बिना लाइसेंस के कृषि सेवा केंद्र चला सकता हूं?

Ans.  जी नहीं, कृषि सेवा केंद्र को चलाने के लिए आपके पास लाइसेंस होना अनिवार्य है।

Q.4 क्या कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे अच्छी जगह सड़क है?

Ans. हाँ, कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे अच्छी जगह सड़क के आसपास का ही क्षेत्र है। 

निष्कर्ष 

आज इस लेख के माध्यम से हमने कृषि सेवा केंद्र (Krishi Seva Kendra) के व्यवसाय से जुड़ी जानकारी को जाना है। दोस्तों अगर कृषि सेवा केंद्र से जुड़ा हुआ यह लेख आपको पसंद आया है तो इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें

किराना स्टोर का व्यापार कैसे शुरू करें?| How to Start Grocery Store Business in hindi?

Agency kaise le | किसी कंपनी की एजेंसी कैसे लें | एजेंसी लेने का तरीका

[Top 5] Business ideas in hindi

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये? | Business ideas in hindi with low investment | 30-40 हजार से लाखों तक

Leave a Comment