
भारतीय महिलाएं ज्यादातर हाउसवाइफ ही होती हैं और उन्हें घर संभालने के लिए घर पर रहना पड़ता है, इसलिए वह घर से बाहर जाकर काम नहीं कर सकती! लेकिन घर बैठे ही वे रोजगार के कई अवसर ढूंढती हैं। अगर बात करें गूगल सर्च लिस्ट की तो घरेलु महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ज्यादा देखने को मिलती है। यदि आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए सोच रही हो तो पैसे कमाने के धांसू तरीके आज हम यहां बताने वाले हैं। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी रुप से सेल्फ एंप्लॉयड हो सकती हैं। जिसके बाद आपको किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन और आफलाइन दोनों ही तरीकों से पैसे कमा सकती हैं तो आइये एक-एक करके उन दोनों ही तरीकों के बारे में जानते हैं-
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? – 1. Online तरीके
इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, आज के समय में हजारों ऐसे लोग हैं जो कि घर से ही ऑनलाइन काम करते हैं, और फ्रीलांसिंग के द्वारा ही लाखों रुपए कमा लेते हैं।
घर बैठे Online रोजगार करने का बहुत फायदा होता है आप घर बैठे ही काम कर सकती हैं, और आप जितना काम करेंगी आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे, इसलिए यहां पर पैसे कमाने की भी कोई लिमिट नहीं होती है।
महिलाओं द्वारा घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके:
1: यूट्यूब से कमाई करें
2: Social Media Influencer बने
3 : Freelancing करें
4 : Teaching करें
5 : ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य तरीके
1: youtube से कमाई करें
You Tube आज के समय में सबसे ज्यादा popular होने वाले sites में से एक है जिसमें आप अपनी रुचि के हिसाब से काम कर खूब पैसे कमा सकती हैं इसलिए महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? इस प्रश्न के सभी उत्तर में से एक उत्तर YouTube है।
यूट्यूब, कमाई करने का अच्छा साधन है जिसमें आप घर बैठे ही इस काम को कर सकती हैं। यूट्यूब पर कई ऐसे यूट्यूबर हैं जिन्होंने अब तक बहुत अच्छी कमाई की है अगर हम बात करें Nisha Madhulika की तो आपको बता दें 12 मिलीयन सब्सक्राइबर्स इनके चैनल पर है। Nisha खाना बनाने से जुड़ी सभी जानकारियां अपने चैनल के माध्यम से देती हैं।
अगर आपको भी कुकिंग आती है तो नई-नई रेसिपी की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकती हैं इसके अलावा ऐसी कई जानकारियां हैं जिन्हें आप अपने चैनल के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकती हैं।
Youtube channel कैसे महिलाऐं बनायें और वीडियो अपलोड करें –
. सबसे पहले आपको एक youtube channel बनाना है। इसके लिए आपको Gmail account की आवश्यकता होगी। जिसकी help से आपका youtube
channel create हो जायेगा।
. अपने यूट्यूब channel का नाम ऐसा रखें जो unique, छोटा और याद करने में आसान हो।
. अपने channel को professional बनाने के लिए channel art और Logo design करें।
. अपने यूट्यूब channel के लिए एक video intro बनायें।
.अपने channel पर अपनी खुद की बनाई गई वीडियो अपलोड करें। जो सिर्फ आपकी copyright हो।
. Video upload करने के बाद उसे अपने दोस्तों और social media पर share करें जिससे आपको ज्यादा views मिले।
. अपनी video में लोगों को channel को subscribe करने के लिए बोलें। जब आपके channel की video लोगों को पसंद आने लगेगी तो आपकी video पर
views और subscriber भी बढ़ने लगेंगे तब आप अपने channel से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
2 :Social media influencer बनें
बहुत सी महिलाएं social media influencer क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य करके अच्छी कमाई कर रही हैं। social media in future के तौर पर आप Instagram या Facebook पर काम कर सकती हैं। इंस्टाग्राम एक बहुत ही पापुलर सोशल मीडिया नेटवर्क है जो वर्तमान समय में तेजी से ग्रोथ कर रहा है, इस नेटवर्क पर बहुत सी महिलाएं अच्छा पैसा कमा रही हैं।
अगर आप नहीं जानती हैं कि इंस्टाग्राम से पैसा कैसे मिलता है तो आपको बता दें अपने अकाउंट पर लगातार रील्स पोस्ट करना बहुत जरूरी होता है। जब आपके 5000 या इससे अधिक फॉलोअर्स हो जाएंगे तो बड़ी भारी मात्रा में ब्रांड प्रमोशन मिलता है इसके बदले में काफी अच्छे पैसे मिलते हैं, इंस्टाग्राम इनफ्लूएंसर्स ज्यादातर ब्रांड प्रमोशन के सहारे पैसा कमाते हैं।
इंस्टाग्राम पर बहुत सारी महिलाएं ऐसी भी हैं जो कि अपनी पेंटिंग्स की कला दिखाती हैं और काफी बेहतरीन पेंटिंग्स बनाती हैं यहां पर उन्हें ब्रांड प्रमोशन भी मिलता है और उनकी पेंटिंग्स भी काफी बड़ी मात्रा में बिकती है।
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने का एक और पॉपुलर तरीका प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी है। आप चाहें तो किसी भी सामान या संस्थान की मार्केटिंग करके उसके बदले में पैसे ले सकतीं हैं। इस काम के लिए पहले इंस्टाग्राम पर आपको एक पेज बनाना होगा,इसके बाद आप इस काम को शुरू कर पाएंगी ।
3 : Freelancing करें
Freelancing ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। जहां fibre या upwork पर अपनी प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन काम कर सकती हैं। यहां पर आप घर बैठे कई प्रकार के काम कर सकती हैं जैसे कि आर्टिकल लिखना, डाटा एंट्री करना, ऑनलाइन फोटोशॉप, वीडियो एडिटिंग करना जैसे कई तरह के काम हैं जिन्हें आप यहां पर कर सकती हैं। अगर आप में हुनर है और डिजाइनिंग का काम बेहतर तरीके से कर लेती हैं तो आपको ऐसे प्लेटफार्म से बहुत अच्छी कमाई मिलेगी।
4 : Teaching करें
कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें पढ़ाने का शौक होता है। लेकिन बाहर पढ़ाने नहीं जा सकती। उनके लिए यहां एक बेहतर मौका है अपने हुनर को दिखा कर पैसे कमाने का। आपको बता दें अगर आप पढ़ाने में माहिर हैं तो आप अपनी खुद की एप्लीकेशन या वेबसाइट बनाकर स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा सकतीं हैं आप चाहे तो गूगल मीट या जूम का सहारा भी लेकर ऑनलाइन क्लासेज ले सकती हैं।
देखा जाए तो ऑनलाइन क्लास का प्रचलन लॉकडाउन से शुरू हुआ। क्योंकि लॉकडाउन में बहुत सारे टीचर्स का रोजगार छीन गया था जिससे कि टीचर्स ने ऑनलाइन क्लास लेने का सहारा ढूंढा।
ऑनलाइन पढ़ाने के लिए सबसे पहले आप स्टूडेंट्स का एडमिशन लीजिए और फीस शुरुआती समय में कम से कम रखिए और धीरे-धीरे अपने एकेडमी की ग्रोथ कीजिए ऑनलाइन पढ़ाना बिल्कुल एक ट्यूशन सेंटर पढ़ाने जैसा होता है।
आपको ट्राइपॉड, माइक जैसे कुछ टूल्स की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप स्टूडेंट को आसानी से पढ़ा पाएंगीं। पढ़ाने के साथ ही साथ वीडियोस बनाकर यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर पोस्ट करके भी अच्छा पैसा कमा सकतीं हैं यानी एक पंथ दो काज हो सकता है।
यह भी पढ़ें :-Marketing क्या है? इसे पैसे कमाने में कैसे उपयोग करें?
5: Online paise kamane के अन्य तरीके
महिलाएं घर बैठे पैसा कई तरह से कमा सकती है जैसे कोडिंग करके भी आप कमाई कर सकती हैं। जी हां अगर आप कोडिंग जानती है तो आपकी किसी भी कंपनी में नौकरी लग सकती है। जिसमें आपको ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि work from home कर सकती हैं।
तो ये थे महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए के कुछ online तरीके जिसमें आपने internet के प्रयोग से कमाई करने के तरीकों को जाना।
अब हम जानते हैं बिना internet के प्रयोग से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? – 2. बिना इंटरनेट का प्रयोग कर
आइए आपको एक-एक करके उन कार्यों के बारे में बताते हैं जिनको आप बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए ही घर बैठे कर सकती हैं जिससे अच्छी कमाई होगी।
1: सिलाई करें
2:पेंट एंड आर्ट्स करें
3:मनिहारी का काम करें
4:टिफिन सर्विस शुरू करें
1: सिलाई करें
दोस्तों सिलाई करना महिलाओं का पुराना रोजगार रहा है। Ghar Baithe Silai Ka Kam कर सकती हैं, जिससे कि आपकी अच्छी कमाई होगी इसके लिए आपको किसी दुकान पर काम करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि अपने ही घर पर ही घरेलू कार्यों के साथ ही साथ सिलाई का कार्य शुरू कर सकती हैं।
इस बिजनेस की खास बात यह है कि यह साल के 12 महीने तक चलता है। रेडीमेड सिलाई का काम और सिलाई बिजनेस Tailoring Business शुरू करने के लागत कि बात करें तो इसमें भी कुछ इन्वेस्टमेंट लगता है।
आप सिलाई का काम 10000 से लेकर 15000 तक लागत लगाकर सिलाई का काम शुरू कर सकतीं है। और अच्छा मुनाफा निकाल सकतीं है। बस आपको अपने टैलेंट को पहुंचाने के लिए मेहनत करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास के कपड़ों को कम दाम में सिलकर देना होगा। वर्तमान समय में सिलाई में कई तरह के नए डिजाइन की डिमांड बढ़ती जा रही है वह क्या है सूट हो या फिर ब्लाउज। इसलिए आपको अपने कस्टमर को अपने काम की साफ सफाई और तरीके को करके दिखाना बेहद जरूरी होता है।
अगर आपको सिलाई का काम नहीं आता है इसकी ट्रेनिंग किसी इंस्टिट्यूट से भी ले सकती हैं या आप किसी ट्रेलर के पास रहकर भी ट्रेनिंग ले सकती हैं।
इस काम में ग्रोथ काफी जल्दी होती है, और कंपटीशन भी इतना अधिक नहीं होता है। जब इस कार्य को आप जबरदस्त करना शुरू करेंगीं तब आपके कस्टमर ज्यादा होंगे और आपकी रनिंग भी ज्यादा होगी।
2: Paint and Arts करें
घर में पेंटिंग्स लगाना किसे पसंद नहीं होता, लगभग हर व्यक्ति अपने घर के कमरों और ड्राइंग रूम को सजाना पसंद करता है,इसके लिए या तो वह बाजार से पेंटिंग खरीदाता है या फिर अपने घर की बनी हुई पेंटिंग को दीवारों पर सजाता है।
पेंटिंग बनाना एक मुश्किल काम होता है लेकिन अगर आप में कला है तो इस कला को पैसे में जरूर बदलना चाहिए।
दोस्तों पेंटिंग्स के साथ ही साथ अगर आप स्केच बनाने में माहिर हैं, तो पैसे के मामले में तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी। क्योंकि इस प्रकार की पेंटिंग्स लोग बहुत ज्यादा बनवाते हैं और आपको घर बैठे ऑर्डर आने शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें :-पानी पुरी बिजनेस कैसे शुरु करें?
3: मनिहारी का काम करें
शादी हो या छोटा मोटा फंक्शन लड़कियां और महिलाएं सजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती हैं। आपको बता दें उन्हें सजने सवरने के लिए कई Cosmetics की जरूरत होती है। और उनकी यह जरूर है आप क्या कर सकती हैं। चूड़ी, बिंदी ,टीका, पाउडर अन्य कई प्रकार की फैशनेबल चीजें आसानी से बेंच सकती हैं। इन वस्तुओं की डिमांड लगातार ज्यादा बढ़ती ही जा रही है।
शहर में कम लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं घर से कुछ रुपए जुटाकर ऐसी वस्तुओं को घर पर ही अच्छे दामों में बेचकर पैसा कमातीं हैं जिससे उनकी एक अच्छी कमाई उनके हाथ में होती है। धीरे-धीरे उनका यह बिजनेस बढ़ता रहता है। मनिहारी के काम में काफी भारी मात्रा में बचत होती है, क्योंकि यहां पर मिलने वाली सभी चीजें काफी सस्ते दामों में थोक में उपलब्ध हो जाती हैं जिन्हें आप ग्राहकों को तीन से चार गुना मार्जिन में आसानी से बेच सकतीं हैं।
4: Tiffin Service शुरू करें
यह एक पैसा कमाने का एक ऐसा व्यापार है जो बहुत ही कम लागत में लोगों को घर जैसा खाना उपलब्ध कराता है। इस बिजनेस में हम 40% तक का लाभ कमा सकते हैं। यह लाभ आपको टिफिन की कीमत पर मिलती है। इसलिए टिफिन की कीमत सोच-विचार कर रखें। जो लोग अपने घरों से दूर रहते हैं वे हमेशा जंक फूड, बाहरी या होटल का खाना खा-खा के ऊब जाते हैं। इसलिये आजकल यह व्यापार नगरों, महानगरों इत्यादि में बहुत फैलता जा रहा है।
टिफिन सर्विस एक बहुत जबरदस्त बिजनेस अपॉर्चुनिटी है और इस काम में अभी कंपटीशन भी नहीं है।
उपयोग होने वाली वस्तुएं
1. खाना बनाने के बर्तन
2. खाना बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
3. एल्युमीनियम फॉयल
4. टिफिन मैन्यू
5. टिफिन की कीमत तय करें
6. निवेश
Conclusion –
आज के आर्टिकल में हमने महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? के बारे में चर्चा की जिसमें महिलाएं घर बैठे Online और offline पैसे कैसे कमा सकती हैं की जानकारी हमने आप तक पहुंचाया। कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, आशा है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है और जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ शेयर जरूर करें।
यह भी पढ़ें :-Marketing क्या है? इसे पैसे कमाने में कैसे उपयोग करें?