
Meesho App क्या है?: ऑनलाइन शॉपिंग के ज़माने में बहुत ही कम लोग हैं जो कि अपने रोज की शॉपिंग, दुकान जाके करते होंगे। अच्छे डिस्काउंट के साथ तरह-तरह के डिजाईन तथा काफी सारे ब्रांड के चलते आज-कल कपड़े तो ऑनलाइन ही बिकते हैं। कैसा हो आप अगर वही ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं? सुनने में काफी अच्छा है न!
जी हां, आज हम आपको ऐसे ही ऑनलाइन app के बारे में बताएंगे जिससे आप खुद के लिए तो खरीदेंगे ही उसके साथ साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं।
Meesho App एक ऐसा app है जिससे आप न सिर्फ खरीदते हैं बल्कि दुसरों के लिए खरीदकर आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप ज्यादा से ज्यादा इस app पर सक्रिय रहे तो महीने के 50 से लेकर 60 हजार तक भी कमा लेंगे, यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
कमाने से पहले आइये जान लेते हैं कि Meesho app क्या है? और किस तरह से यह काम करता है।
Meesho App क्या है?
यह फैशन के दुनिया की एक अनगिनत इ-कॉमर्स स्टोर है, जो कि बिल्कुल Amazon और Flipcart की तरह ही होता है। एक से बढ़कर एक फैशन कलेक्शन के साथ-साथ तरह-तरह के ब्रांड्स आपको सीधे manufacturer और व्होले-सेलर से मिलते हैं वो भी कम दामो में!
यह सिर्फ आपको कपडे ही नहीं बेचता, बल्कि आपको रोजगार का एक जरिया भी मुहैया करवाता है। आप इसमें अपने दोस्तों तथा परिवार के लिए भी खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको कमिशन के तौर पर पैसे मिलते हैं। इसके लिए न तो आपको कुछ पैसे देने होते है या फिर किसी तरह के झंझट! आप सिर्फ आर्डर देते ही मीशो के अधिकारी आपके आर्डर को कस्टमर्स के घर तक पहुंचाने के साथ-साथ रिटर्न में भी सहायता करते हैं।
Meesho app के बारे में
इस ऍप को IIT Delhi के दो छात्र बिदित अत्रे और संजीब बरनवाल ने मिलकर दिसम्बर 2015 को किया था। बैंगलोर स्थित इसके मुख्य कार्यालय के साथ आज मीशो में 750 से अधिक कार्यकर्ता जुड़े हुए है।
facebook जैसी बड़ी कंपनी से फंडिंग प्राप्त करने वाला यह भारत का पहला स्टार्टअप कंपनी है। समय-समय पर मीशो अपने निवेशकों से काफी मोटी रकम भी प्राप्त किये हैं। आज यह कंपनी 4.9 बिलियन us डॉलर की बताई जा रही है।
Meesho app कैसे डाउनलोड करें?
यह app आपको गूगल प्लेस्टोर से बड़ी आसानी से मिल जायेगी, वहां से आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड के बाद आप बड़े आसानी से सिर्फ अपना मोबाइल नंबर देकर इसमें अपना नया अकाउंट बना सकते हैं।
नया अकाउंट बनाने के बाद आप इसमें अपनी जरुरी जानकारी जैसे कि आपके e-mail अदि को अपडेट जरूर करें, उसमें प्रोडक्ट आर्डर से लेकर डिलीवर और रिटर्न तक की सारी जरुरी जानकारियां प्राप्त होती हैं।
Meesho app से पैसे कैसे कमाएं?
फैशन product reselling के जरिये पैसे कमाने का मीशो एक बहतरीन प्लेटफार्म है। इसमें आप मिलने वाले प्रोडक्ट को अपने दोस्तों तथा परिवार या फिर दूसरे लोगों के साथ(फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प फ्रेंड) शेयर करके उन्हें उनके खरीदने पर आप पैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले आप इसमें उपलब्ध सबसे अच्छे डिजाईन और क्वालिटी के प्रोडक्ट को खोजिये, जिससे के कस्टमर को अच्छे चीजें कम दामो में मिल सके। उसके बाद आप उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर शेयर करें।
शेयर करते वक़्त अगर कोई interested है और आपको मैसेज करे तो उनकी पूरी जानकारी जैसे कि एड्रेस, मोबाइल नंबर, पिनकोड और लैंडमार्क अदि डिलीवरी के लिए मांगे।
कस्टमर से पूरे एड्रेस प्राप्त करने के बाद आप उसे कस्टमर के एड्रेस पर अपने id से आर्डर करें । प्रोडक्ट डिलीवर होते ही आपके अकाउंट में कमिसन प्राप्त हो जाते हैं।
अब जानते हैं कि आपके कस्टमर के लिए आप कैसे प्रोडक्ट को आर्डर करें।
Meesho app में कस्टमर के लिए आर्डर कैसे करें?
एक ही app से आपको अपने लिए या फिर कस्टमर के लिए आर्डर करना होता है। इसके लिए इसका इंटरफ़ेस भी काफी अच्छा है। चलिये आपको step by step समझाते हैं कि आपके कस्टमर के लिए कैसे आर्डर करें।
फिर आपको प्रोडक्ट के कीमत के साथ आपके मार्जिन तथा कमिसन जोड़ने के लिए पूछा जायेगा। आप अपने हिसाब से उसमे मार्जिन लगाइए और फाइनल प्राइस आपको दिख जायेगा।
- मीशो पर जो भी प्रोडक्ट आप कस्टमर के लिए खरीदना चाहते हैं उसे चुनें।
- प्रोडक्ट को चुनने के बाद उसे Add to cart के ऑप्शन पर click करें। फिर यह आपको प्रोडक्ट के साइज और मात्रा के बारे में पूछेगा।
- जब कि आप कस्टमर के लिए यह प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, इसलिए आपको डिलीवरी एड्रेस दिखने पर Add New Adress पर क्लिक करना है।
- अपने कस्टमर की पूरी जानकारी , जैसे कि नाम, पता के साथ-साथ फ़ोन नंबर भी एंटर करें।
- एड्रेस के बाद आपको पेमेंट मोड के बारे में पूछा जाता है, इसमें आप Cash on delivery का ऑप्शन चुनें, अगर कस्टमर आपको पहले से पैसे दे दिए है तो UPI के तहत पेमेंट भी कर सकते हैं।
- पेमेंट मोड सिलेक्शन के बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा, जिसमें आपसे यह पूछा जाता है कि यह कस्टमर के लिए है या फिर आपके लिए।
- Selling to customer के ऑप्शन पर yes क्लिक करें।
फिर आप Place Order के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका आर्डर प्लेस हो जायेगा।
Meesho App से ज्यादा कमाने के लिए कुछ टिप्स:-
इसके बाद पैकेजिंग से लेकर डिलीवर तक सब कुछ मीशो ही कर देगा। कस्टमर से पैसे मिलने के बाद यह आपके अकाउंट में add कर दिये जाते हैं।
अब तक तो आप जान ही चुके हैं मीशो ऍप से कैसे पैसे कमाना है, चलिये अब आपको यह भी बताते हैं कि ज्यादा से ज्यादा आप कैसे कमा सकते है इस ऍप से।
अपने Whatsapp ग्रुप बनाइये
आप इसके लिए एक Whatsapp ग्रुप बनाकर उसमें अपने दोस्त, रिश्तेदार तथा पड़ोसियों को भी जोड़ें। जिसमें आप अपने प्रोडक्ट के बारे में दुसरों को बता कर उसे खरीदने के लिए कह सकते हैं।
आजकल व्हाट्सप्प ग्रुप से बहुत ज्यादा प्रोडक्ट की मांग रहती है। आप ग्रुप के लिंक को ऑनलाइन पोस्ट करके उसमें जुड़ने के लिए भी लोगों को कह सकते हैं।
ज्यादा लोग जुड़ने से ज्यादा सेल की उम्मीद होती है।
facebook पेज
Whatsapp ग्रुप की तरह आप अपने facebook पेज भी बना सकते हैं। इसमें भी आप प्रोडक्ट के बारे में दुसरों को बता सकते हैं। पोस्ट के लिए अच्छे कैप्शन, हैडिंग के साथ-साथ अच्छे डिस्क्रिप्शन भी डालना न भूलें।
Instagram पर पोस्ट
आप सब तो जानते ही है कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट का मतलब फोटो ही होता है, उसमे अपने प्रोडक्ट्स के फोटो और हो सके तो आप उसे खुद खरीदके उसे पहनकर भी अच्छे-अच्छे फोटो पोस्ट कर सकते हैं, पर ऐसा जरुरी नहीं के आपको ही खरीदना है। पर इससे कस्टमर के भरोसे जीते जा सकते है।
खुद की website से
अगर आप टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं या फिर आपको interest भी है तो आप अपने खुद के वेबसाइट भी बना सकते है। WordPress, Blogger जैसे प्लेटफार्म में आप अपने वेबसाइट बनाकर लोगो तक पहुंच सकते हैं और अपने Facebook, Instagram पर वेबसाइट की लिंक देना न भूलें।
आशा है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। इसमें आज हमने Meesho App क्या है?, Meesho App से पैसे कैसे कमाएं? उस बारे में जाना। तो बिना देरी के आप भी इस app ऍप को डाउनलोड करके अच्छा खासा पैसे कमाएं। अपना download करें और सुझव हमे कमेंट्स में जरूर लिखें।
इसे भी पढ़े :
4 thoughts on “Meesho App क्या है? | Meesho App से पैसे कैसे कमाएं? | Meesho App Easy-to-Use | New 2023 में”