
कहते हैं कला हर किसी के अंदर होता है, सिर्फ उसे निखारने की देरी है। ऐसे में बीते दिन TikTok की लोकप्रियता तथा फीचर्स से काफी लोग प्रभावित होकर इसमें काफी सारे वीडियो बनाने लगे थे। इसमें से कुछ मनोरंजक और कुछ शिक्षणीय भी थे। ऐसे में भारत सरकार द्वारा TikTok के ऊपर प्रतिबन्ध लगाने पर कई सारे स्वदेशी शार्ट वीडियो ऐप सर उठाए खड़े हुए। इसी में आज हम जानने वाले है कि Moj App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाये?
Moj App क्या है?
Moj App क्या है ? इसमें क्या क्या फीचर्स उपलब्ध है? चलिये इस बारे में ज्यादा विस्तार से जानते हैं। आप सभी तो TikTok से भलीभांति परिचित होंगे। इसमें 15 से 60 सेकेंड के वीडियो बनाकर कई लोग तथा समूह काफी मशहूर हो गए थे। वैसे तो TikTok को लेकर देश के कुछ श्रेणी के लोग नाराज भी थे, खैर यह उनकी निजी पसंद है। जून 2020 में भारत सरकार द्वारा TikTok समेत बाकि 59 ऍप पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से लोग काफी विचलित थे। शार्ट वीडियो की लत लगी यह युवा पीढ़ी को कोई न कोई ऐसा ऍप चाहिए था जो TikTok की स्थान ले सके। ऐसे में Google PlayStore पर लांच हुआ moj app!
Moj App एक शार्ट वीडियो मेकिंग तथा सोशल शेयरिंग ऐप है। इसमें आप वीडियो जैसे की डांस करना, गाना , कॉमेडी और शिक्षणीय विषय आदि के ऊपर वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल काफी आसान है, क्योंकि इससे पहले हम TikTok का इस्तेमाल कर चुके हैं। इससे हमें अच्छा-खासा अनुभव भी है।
यह app बिलकुल फ्री है, इसलिये इस्तेमाल करने में कोई हर्ज नहीं। बस app को download करें, id बनायें और अपने अच्छे वीडियो बनाकर इसमें पोस्ट करें। पोस्ट करने के बाद अपने दोस्तों तथा परिवार के साथ इसको share करें।
Moj App डाउनलोड कैसे करें? | How to Download Moj App?
यह ऐप Google PlayStore पर उपलब्ध होने के साथ-साथ सभी मोबाइल फ़ोन के play store पर भी उपलब्ध है। आप बड़े आसानी से app का नाम सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
वैसे तो बिना id बनाये आप इसमें वीडियो देख सकते हैं, पर वीडियो पोस्ट करने के लिए आपको id बनाने की आवश्यकता होगी।
Moj App पर ID कैसे बनायें ?
Moj App पर ID बनाना बहत ही आसान है। आप इसमें Facebook और Instagram के account से भी login कर सकते हैं, या फिर अपना सिर्फ मोबाइल नंबर देकर भी बड़े ही आसानी से नई account बना सकते हैं।
केवल मोबाइल नंबर और अपने कुछ जानकारी के साथ आप Moj पर नया अकाउंट बना सकते हैं।
Moj App से पैसे कैसे कमायें ? | How to earn money from Moj App?
यह Moj App न सिर्फ आपको शार्ट वीडियो बनाने की सुविधा देती है, इसके साथ आप कई सारे प्रोग्राम में जुड़ कर अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं। महीने में 10 से लेकर 30 हजार रुपये तक आप बड़े आसानी से इससे कमा सकते हैं, पर शर्त यह है कि आपको ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिव होना पड़ेगा।
आप जितना अच्छा वीडियो बनाएंगे आपको उतना अच्छा रिस्पांस तथा प्रतिक्रिया मिलने लगेंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने पर आपकी कमाई भी ज्यादा होने की काफी सम्भावना है।
इसे भी पढ़े:
Meesho App क्या है?| Meesho App से पैसे कैसे कमाएं?
तो चलिए जानते है कि आप Moj App से पैसे कैसे कमायें?
Creator Hub
यह इस app की एक खासियत है। इसमें आपके प्रोफाइल के नीचे एक creator Hub का ऑप्शन दिख जायेगा। इसमें click करके आप Creator Hub में दाखिल हो सकते है।
अगर आपके app में Creator Hub का ऑप्शन न दिख रहा हो तो आप पहले प्लेस्टोर में जाकर अपने app को update कर लें, अपडेट करने के बाद यह जरूर आपको दिख जायेगा।
Creator Hub के अंतर्गत आपको चल रहे ट्रेंड के साथ-साथ जो कोई भी थीम मिलेगा उस पर वीडियो बनाने होते है। मान लीजिए अभी शादी का मौसम है, तो उसपे जरूर शादी के थीम, शादी गाने के थीम आदि आपको दिख जायेंगे, उसमें आपको वीडियो, डांस, कॉमेडी आदि बनाने होते हैं और दिए हुए हैश टैग का इस्तेमाल करके वीडियो को पोस्ट करना होता है।
क्रिएटर हब में बनाये गए वीडियो काफी जल्दी वायरल होने लगते हैं। इसलिए आप जितने जल्दी वायरल होंगे उतना ही ज्यादा आप कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़िए:
जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें?| 21 जबरदस्त side business idea -2022
Sponsor video
आप जितने जल्दी पॉपुलर हो जायेंगे उतनी ही जल्दी आपको कई सारे प्रोडक्ट के स्पांसर तथा मार्केटिंग के लिए ऑफर आने लगेंगे। आप उनमें से अपने मनचाहा प्रोडक्ट को स्पांसर कर सकते हैं।
स्पांसर वीडियो के लिए आपको भले ही moj से पैसे न मिले, पर स्पांसर करवाने वाली कंपनी इसके लिए आपको अच्छा-खासा रकम अदा करती हैं।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing के बारे में तो आपको पता ही होगा, यह बिल्कुल सेल्समेन की तरह ही होता है । आप जितना सामान बेच पाएंगे उतना ही आपको कमीशन मिलती रहेगी।
आप कई सारे प्रोडक्ट के वीडियो बनाकर उसमें अपना Affiliate link को पोस्ट कर सकते हो, प्रोडक्ट पसंद आने पर अगर कोई उससे खरीदता है तो आपको कॉमिशन मिलता है।
इसमें एक बात का ध्यान जरूर रखिये, आप किसी एक ही प्रकार के सामान के ही एफिलिएट मार्केटिंग करें। अगर आप फैशन को लेकर करते हैं तो उसमें टेक्नोलॉजी तथा गैजेट्स को न मिक्स करें।
Course and Services
अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है जिसमें आप किसी तरह के Course के वीडियो बनाते हैं और उसे बेचते भी हैं तो moj app आपके लिए सही प्लेटफार्म है।
आप Course के बारे में शार्ट वीडियो बनाकर उन्हें मोज़ में शेयर कर सकते हैं। जितना अच्छा कोर्स होगा उतना ही ज्यादा आपको स्टूडेंट्स मिल जायेंगे।
मान लीजिए, आपका एक इंग्लिश टीचिंग चैनल है यूट्यूब पर, आप उस पर शार्ट वीडियो बनाकर moj में शेयर करें। ऐसे ही आप कई तरह के सर्विस को भी मोज़ में सेल कर सकते हैं।
Influencer
अगर आप दूसरों को अच्छी बातें सिखा सकते हो, जिंदगी के कुछ ऐसे शिक्षा जो कि न तो स्कूल तथा कॉलेज में प्राप्त हो सकते हैं तो आप एक अच्छा influencer बन सकते हैं। इससे आपको कई सारे ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बुलाया भी जा सकता है।
आखरी शब्द | Moj App क्या है?
कला हर किसी के अंदर होता है। बस देर है उसे पहचानने की! आपके अंदर की कला को समझ कर उसे दुसरों के सामने जरूर लायें। यह आपको न सिर्फ एक बेहतरीन जिंदगी देगा बल्कि अपने आप में संपूर्ण होने का एहसाह भी दिलाएगा।
दोस्तों आज हमने जाना कि Moj App क्या है? इससे पैसे कैसे कमायें? आशा है आपको यह post जरूर पसंद आया होगा। पोस्ट के बारे में अपना विचार हमे comment box में जरूर लिख कर बतायें।
इसे भी पढ़े :
1 thought on “Moj App क्या है? इससे पैसे कैसे कमायें?”