मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें?| How to Start Best Poultry Farming Business in hindi 2023

मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें?, मुर्गी पालन कैसे करें?, मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबर, मुर्गी पालन बिजनेस, मुर्गी पालन लोन, Poultry Farming Business Plan 2022 in Hindi How to start Poultry Farming Business in hindi

मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें? | How to Start Best Poultry Farming Business in hindi

आजकल कोई भी व्यक्ति नौकरी नहीं करना चाहता है, हर एक व्यक्ति चाहता है कि वह एक सफल बिजनेसमैन बने, एक बिजनेस चलाए जिसमें कि वह आगे बढ़कर अपने सपनों को सच कर सके। कई बार हम देखते हैं कि विदेशों के लाखों युवा अपनी नौकरी को छोड़ कर भारत आते हैं क्योंकि वह इस भारत की भूमि पर कृषि क्षेत्र में, डेरी फार्म और मुर्गी फॉर्म जैसे बिजनेस में रुचि दिखा रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बिजनेस के जरिए वे युवा लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आज हम मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें ? इसके बारे में बात करने वाले हैं इसे PouItry farm के बिजनेस नाम से भी जाना जाता हैं हम इस लेख में आपको बताएंगे कि मुर्गी फार्म बिजनेस क्या होता है ? इस बिजनेस को कैसे किया जाता है और इस बिजनेस से क्या लाभ और क्या हानि है मुर्गी पालन से जुड़ी हर एक प्रकार की जानकारी आज आपको इस लेख में मिल जाएगी। तो आइए दोस्तों इन सभी के बारे में जानकारी को विस्तार से जान लेते हैं।

मुर्गी पालन का बिजनेस क्या है?


मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कैसे करें इसमें सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि मुर्गी पालन का व्यवसाय होता क्या है जिस प्रकार से किसान कृषि करता है उसी प्रकार मुर्गी पालन भी कृषि करने के जैसा ही बिजनेस है। इसके अंदर आप मुर्गियों को पालकर उनके अंडों और मुर्गियों को बेच कर पैसा कमा सकते हैं। भारत में कई लोग अंडे और मांस का सेवन करते हैं।

मुर्गी पालन के बिजनेस को काफी लोग कर रहे हैं। क्योंकि उन लोगों को यहां एक स्कोप नजर आ रहा है यहीं से वह लोग अपना पालन कर रहे हैं देखा जाए तो मुर्गी पालन का यह व्यवसाय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर बात की जाए अंडे की तो आज अंडे का सेवन करना बहुत ही आम बात हो चुकी है लगभग हर कोई आज अंडे का सेवन कर रहा है। इसलिए भारत में कई जगहों पर पोल्ट्री फॉर्म की स्थापना की जा रही है।

पोल्ट्री फार्म की योजना तैयार करना


किसी भी बिजनेस में सफल होने के लिए सबसे पहले हमें उसकी योजना को तैयार करना पड़ता है इसी तरह आपको मुर्गी फार्म शुरू करने से पहले एक योजना को तैयार करना होगा। जिसमें कि कुछ इस प्रकार की बातें शामिल हो सकती है जैसे कि शुरुआती दौर में कितनी मुर्गियां चाहिए, मुर्गी पालन के लिए जमीन की व्यवस्था किस प्रकार होगी, मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार की क्या-क्या गाइड लाइंस हैं मुर्गी के खाने की व्यवस्था करना, मुर्गी पालन करने के लिए कुछ खास उपकरण। मुर्गी पालन से कमाई किस प्रकार होगी। इन सभी के बारे में अच्छे से सोच विचार करके हमें एक योजना को तैयार करना होगा।

इन सभी के अलावा भी ऐसी और कहीं जानकारी है जिसे कि हमें जानने की जरूरत होती है। तभी हम एक सफल मुर्गी पालन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

मुर्गी पालन बिजनेस के लिए जमीन की व्यवस्था करना


पोल्ट्री फार्म के लिए हमें अधिक मात्रा में जगह की आवश्यकता पड़ती है। अगर देखा जाए तो व्यापार का सबसे महंगा हिस्सा यहीं होता है आप किसी ऐसी जगह का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपके घर के पास ही हो, या फिर रेंट पर मिल जाए , या जमीन को खरीद सकते हो आपकी मुर्गियों की संख्या के अनुसार आपको जमीन की व्यवस्था करनी चाहिए। हमे इस बिजनेस को शुरू करने के लिये ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां पर पानी की कमी ना हो।

मुर्गी फार्म को शुरू करने के लिए खर्चा


आपके पास मुर्गी फार्म को शुरू करने के लिए पैसे हैं तो आप उन पैसों से मुर्गी फार्म का बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपको कहीं से लोन लेने की आवश्यक्ता हैं मुर्गी फार्म के लिए सरकार कई प्रकार का लोन उपलब्ध कराती है जिसके द्वारा भी आप अपना मुर्गी फार्म का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। दोस्तों अगर मुर्गियों के खर्चों की बात की जाए तो संख्या और नस्ल के आधार पर मुर्गियों की राशि तय होगी अलग अलग राज्य में मुर्गियों की अलग अलग कीमत होती हैं। देसी मुर्गी आपको ₹300 से लेकर ₹500 तक मिल जाएगी।

मुर्गी पालन लोन

अगर आप मुर्गी पालन करने की इच्छुक हैं और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं या आप लोन के जरिए मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए लोन भी ले सकते हैं।

एसबीआई मुर्गी पालन के लिए भी लोन उपलब्ध कराती है और यही नहीं मुर्गी पालन के लिए SBI से आपको कुल लागत का 75% तक लोन मिल सकता है। एसबीआई मुर्गी पालन के लिए भी लोन उपलब्ध कराती है इसमें 5000 मुर्गियों के लिए 3 लाख तक आप लोन ले सकते हैं जिसमें SBI सामान्य वर्ग के लिए 25% की छूट देती है तथा ST व SC वर्ग के लिए 35% छूट देती है और इस योजना का नाम एसबीआई ने रखा है   – ब्रायलर प्लस योजना।

एसबीआई के इस लोन को आपको 5 साल में चुकाना होता है अगर आप किसी कारणवश 5 साल में लोन को नहीं चुका पाते तो इसे चुकाने के लिए एसबीआई आपको अतिरिक्त 6 माह देती है। 

लोन उपलब्ध कराने लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड

आवेदक का वोटर आईडी

पांच दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र जो सरकारी संस्थान से आवेदक ने प्राप्त किया हो

आवेदक का पैन कार्ड

आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र

आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र 

आवेदक का बैंक खाते का विवरण (बैंक पासबुक की फोटो कॉपी)

आवेदक का फोटो

इसके अलावा आपका latest लगान रसीद, एलपीसी करार नामा, नजरी नक्शा, बैंक स्टेटमंट जिसमें लोन लेने के लिए आपके जरूरत के पैसे उपलब्ध हो।

मुर्गी फार्म का रजिस्ट्रेशन करवाना


आपको अपने बिजनेस मुर्गी फॉर्म को MSME के द्वारा एक कंपनी के रूप में या MSME के जरिए पंजीकृत करें। MSME पर मुर्गी पालन बिजनेस को घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन के जरिए कर सकते हैं।

मुर्गी पालन के लिए बाजार में बिजनेस को ढूंढना


जब आप मुर्गी पालन की पूरी योजना और सब कुछ टारगेट सेट कर लेंगे उसके बाद आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी। आप मुर्गियों और अंडों को शुरुआती दौर में लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। आप बाजार में रिसर्च करें की अंडे और मीट की कितनी खपत आपके आसपास के बाजार में चल रही है आप अक्सर देखते हैं कि अधिकतर लोग अंडे और मीट को लोकल मीट शॉप और होटलों से खरीदते हैं।

मुर्गी पालन के बिजनेस से जुड़कर आपको मुर्गी पालन मार्केटिंग भी सीखनी चाहिए जिससे कि आप अपने उत्पादक को दूर-दूर के मार्केट तक पहुंचा सकते हैं जहां से आपको अंडा और मीट का बिजनेस मिलेगा। इस प्रकार आप अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं।

मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबर

अगर आप मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो आपको अपनी जानकारी बढ़ाने तथा अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए मुर्गी फार्म संबंधित कंपनी के कांटेक्ट नंबर की आवश्यकता होगी जिसे हम यहां आपको दे रहे हैं मैंने खुद यहाँ कॉल करके देखा है, आप यहां संपर्क कर सकते हैं –

डच फार्म (DUTCH FARM)नई दिल्ली

कांटेक्ट नंबर- 095604 53304

राज पोल्ट्री फार्म (Raj Poultry Farm)

कांटेक्ट नंबर- 099585 71006

सागर पोल्ट्री प्राइवेट लिमिटेड (Sagar Poultries Pvt. Ltd.)

कांटेक्ट नंबर- 082860 32510

कड़कनाथ (Kadaknath)

कांटेक्ट नंबर- 098124 56767

Note – ये सभी Top कंपनी के कांटेक्ट नंबर हैं।

FAQ


Q.1 मुर्गी फार्म के लिए कौन सी मुर्गी खरीदें?
Ans = लेयर मुर्गी पालन को अंडे के लिए किया जाता है और बुलाकर मुर्गी पालन को मांस के लिए किया जाता है लायर पालन में कम जगह और कम पैसों की जरूरत होती है जबकि लेयर मुर्गी में हमें अधिक पैसे का खर्चा आता है।

Q.2 1000 मुर्गी फार्म बनाने में कितना खर्चा आएगा?
Ans – मुर्गी फार्म 1000 मुर्गी से शुरू करने पर छप्पर मुर्गी और उपकरण पर ₹400000 तक का इन्वेस्टमेंट लगेगा और आपको सब्सिडी भी मिल जाएगी।

Q.3 क्या हम 500 मुर्गियों से मुर्गी फॉर्म की शुरुआत कर सकते हैं?
Ans – जी हां दोस्तों आप 500 मुर्गियों से भी अपना मुर्गी फार्म शुरू कर सकते हैं।

Q.4 मुर्गी के बच्चे को तैयार होने में कितने दिन लगते हैं?
उत्तर = ब्रायलर मुर्गी का बच्चा 2 किलो का होने में 30 से 45 दिन का समय लेता हैं जबकि वही देसी मुर्गी के बच्चे को 2 किलो का होने में 50 से 60 दिन तक लग जाते हैं।

इन्हें भी जानें

12 महीने चलने वाला बिजनेस
बिजनेस करने के तरीके
Online पैसे कैसे कमाए?


निष्कर्ष | मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें ?


आज हमने इस लेख में मुर्गी पालन के पूरे बिजनेस मॉडल को जान लिया है मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें? इस बिजनेस से जुड़े हर प्रकार की जानकारी को हमने इस लेख में जान लिया है।अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

2 thoughts on “मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें?| How to Start Best Poultry Farming Business in hindi 2023”

Leave a Comment