पानी पुरी बिजनेस कैसे शुरु करें? | Easy way to start Pani Puri Business | 60 – 90 हजार महीना

E0A4AAE0A4BEE0A4A8E0A580E0A4AAE0A581E0A4B0E0A580E0A4ACE0A4BFE0A49CE0A4A8E0A587E0A4B8E0A495E0A588E0A4B8E0A587E0A4B6E0A581E0A4B0E0A581E0A495E0A4B0E0A587E0A482 balakvalue.in

पानी पुरी बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी ,पानी पुरी बनाने की मशीन (pani Puri Making machine), मार्केट रिसर्च (market researchers),सामग्री, लाइसेंस, सावधानी

नमस्कार दोस्तों आज पानी पुरी के इस लेख में हम आपको पानी पूरी का बिजनेस कैसे करें की जानकारी को बताने वाले हैं।

पानी पुरी की दुकानें और गाडियां गली गली से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक मौजूद हैं। भारत देश में अगर देखा जाए तो हर स्थान पर पानी पूरी का व्यापार किया जा रहा है। इसके व्यापार के द्वारा कई लोग लाखों रुपए तक कमा रहे हैं। भारत में पानी पुरी का सेवन करना लगभग सभी लोगो को पसंद हैं , इसका नाम सुनने मात्र से ही लोगो के मुँह में पानी आ जाता है इस व्यापार की सबसे खास बात यह की की आप इस व्यापार को कम पूंजी लगाकर भी शुरू कर सकते हैं, हमारे देश के अलग-अलग स्थानों पर पानी पूरी को और कई नामों से पुकारा जाता है जैसे फुल्की, फुचका, गोलगप्पा आदि।

पानी पुरी बिजनेस कैसे शुरु करें? (How to start Pani Puri Business)

अधिकतर लोग पानी पुरी का बिजनेस ठेला लगाकर करते हैं, आप इसे एक दुकान से कर सकते हैं, देखिए दोस्तों अगर आप पानी पूरी का बिजनेस या फिर और कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं तो जब तक आप उसे दुनिया से हटकर नहीं करेंगे तब तक आपको वही मिलता रहेगा जो दुनिया को मिलता आया है इसलिए हमे पानी पुरी के इस बिजनेस को उन लोगों से थोड़ा अलग तरीके से करना होगा जो already पानी पूरी का बिजनेस कर रहे हैं, अलग तरीके से करने पर हमे अतिरिक्त लाभ होगा।

पानी पुरी के बिजनेस को करने के प्रकार 

दोस्तों अगर आपने पानी पुरी का बिजनेस करने का मन बना ही लिया है, तो सबसे पहले हम पानी पुरी के बिजनेस को करने के प्रकार जान लेते हैं कि किन-किन तरीके से हम पानीपुरी का बिजनेस कर सकते हैं-

• ठेला गाड़ी पर पानीपुरी का बिजनेस 

• दुकान खोलकर पानीपुरी का बिजनेस 

• होलसेलर बनकर पानीपुरी का बिजनेस

• बॉक्स में डालकर पानी पुरी का बिजनेस 

ऊपर बताए गए किसी भी तरीके को कोई भी व्यक्ति चुनकर पानी पूरी का बिजनेस शुरू कर सकता है इनकी खास बात यह है कि अगर आपके पास कम पूंजी है तब भी आप इन चारों तरीकों से पानी पुरी का बिजनेस कर सकेंगे।  

पानी पुरी के बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च  

किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे आवश्यक मार्केट रिसर्च होती है अगर अच्छे तरीके से मार्केट रिसर्च की जाए और अगर फिर बिजनेस की शुरुआत की जाए तो हम उससे अत्यधिक लाभ कमा सकते हैं, अब पानी पुरी के बिजनेस के लिए आपको मार्केट की रिसर्च करनी होगी,  जिससे आपको पता चल सकेगा कि पानी पूरी की डिमांड किस स्थान पर कितनी है।

आपको किसी ऐसे स्थान का चुनाव करना है जहां पर अत्यधिक ट्राफिक हो जैसे की स्कूल, बस स्टेशन, कॉलेज रेलवे स्टेशन, मेला, धार्मिक स्थल आदि स्थानों पर पानी पूरी की अधिक मात्रा में मांग रहती है।  

ऐसे स्थानों पर पहले से ही पानी पुरी के बिजनेस चल रहे होंगे लेकिन आपको इनसे कुछ अलग करना होगा कुछ बेहतरीन ऑफर्स देने होंगे हैं या फिर कुछ भी तरीका निकाल कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना होगा तभी आप पानी पूरी के बिजनेस को अच्छे से कर पाएंगे।

पानी पुरी के बिजनेस के लिए मशीन (Pani Puri Machine)

पानीपुरी का बिजनेस करने के लिए आपको दो प्रकार की मशीनों की आवश्यकता होती है एक मशीन के द्वारा तो मैदा और आटा को मिक्स किया जाता है और दूसरी मशीन के द्वारा गोलगप्पे को तैयार किया जाता है, इन मशीनों की कीमतें मेंदा और आटा मिक्स करने वाली मशीन की कीमत लगभग ₹28000 के आस पास होती हैं और वही गोलगप्पे को तैयार करने वाली मशीन की कीमत लगभग ₹56000 की होती है। आपको मार्केट में और भी बेहतरीन मशीनें मिल जायेंगी।

पानी पूरी मुख्य सामग्री

पानी पुरी को बनाने की सामग्री आपको लोकल मार्केट में ही मिल जायेगी पानी पुरी को बनाने के लिए आपको केवल आटा और सूजी की आवश्यकता होती है, इन सामग्रियों के जरिए आप पानी पुरी को तैयार कर सकते हैं।

पानी पुरी के बिजनेस के लिए एंप्लोई 

अगर आप पानी पूरी के बिजनेस को छोटे लेवल पर करना चाहते हैं तो आप अकेले ही इस बिजनेस को कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसे बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 2 से 3 व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ेगी धीरे धीरे जैसे-जैसे आपकी आय में वृद्धि होती जाएगी फिर आप पानी पूरी के बिजनेस को और भी बड़े लेवल पर कर सकेंगे और आपके साथ काफी एंप्लॉय को काम करने का मौका मिल सकता है।

पानी पुरी के बिजनेस में ध्यान देनी वाली आवश्यक बातें  

• सबसे पहले आपको पानी पूरी की क्वालिटी को बेहतर करना होगा अगर आपके पानी पूरी की क्वालिटी बेहतर रहेगी तो व्यक्ति आपकी पानीपुरी का सेवन करना पसंद करेंगे ही, इससे आप अपने कंपीटीटर को पीछे छोड़ सकते हैं, और अपने लिए एक अच्छा कस्टमर बेस बना सकते हैं।

• आपका सबसे अधिक फोकस क्वालिटी पर होना चाहिए।

• ग्राहकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए जैसे  टेबल कुर्सी आदि।

• पानीपुरी एक खाद्य पदार्थ है, तो आपको विशेषतौर पर साफ सफाई का ध्यान रखना होगा।

• आवश्यकता अनुसार ही पूरी बनाएं।

• पानीपुरी की बिक्री करते समय हाथों में हैंड ग्लोव का इस्तेमाल अवश्य करें।

पानी पुरी के बिजनेस के लिए लाइसेंस

अगर आप पानी पूरी के बिजनेस को छोटे स्तर पर कर रहे हैं तो इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है, लेकिन फिर भी पानी पुरी एक खाद्य पदार्थ है इसलिए आप FSSAI का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन वहीं अगर आप एक लघु उद्योग या बड़े स्तर पर पानीपुरी के बिजनेस को करते हैं तो आपको कई प्रकार के लाइसेंस बनाने के साथ ही पानी पुरी के बिजनेस को रजिस्ट्रेशन करने की भी जरूरत पड़ेगी।

पानी पुरी के बिजनेस के लिये लागत 

देखिए अगर आप पानी पूरी के बिजनेस को छोटे स्तर से करते हैं तो मात्र कुछ ही रूपयो में पानीपुरी के बिजनेस को कर सकेंगे अगर आपके पास ठेला गाड़ी है तो आपको ठेला गाड़ी को खरीदने की जरूरत नहीं है और अगर आपके पास इतनी पूंजी नहीं है कि आप ठेला गाड़ी को खरीद सकें तो आप ठेला गाड़ी को किराए पर भी ले सकते हैं, जहां आप बहुत कम खर्चों पर ही पानीपुरी के बिजनेस को कर सकेंगे, इसके अलावा यदि आप शॉप से इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आपको शॉप का किराया देना है और आप वहां से भी इस बिजनेस को कर सकते हैं वहां भी आप बहुत कम लागत पर पानी पूरी के बिजनेस को कर सकेंगे।

लेकिन वहीं अगर आप इसे बड़े स्तर से करते हैं तो इसमें आपको थोड़ा अधिक इन्वेस्टमेंट लगेगा।

FAQ

Q.1 क्या पानी पुरी के बिजनेस से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं?

Ans = जी हां दोस्तों अगर आप पानी पूरी के बिजनेस से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो वर्तमान समय में ऐसे कई सारे व्यक्ति हैं जो कि पानी पूरी के बिजनेस में लाखों रुपए कमा रहे हैं आप भी पानीपुरी के बिजनेस को थोड़े अलग तरीके से करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

Q.2 = क्या कोई भी व्यक्ति पानीपुरी के बिजनेस को कर सकता है?

Ans = जी हां दोस्तों ऐसा कोई भी व्यक्ति जो कि पानी पूरी के बिजनेस में अपनी रुचि रखता है, वह इस बिजनेस को कर सकता है।

निष्कर्ष 

वर्तमान समय में रोड साइड बिजनेस को बड़े स्तर पर किया जा रहा है और उनके जरिए लाखों रुपए कमाए जा रहे हैं।

जैसा कि आज आपने इस लेख में पढ़ा है कि किस प्रकार आप पानीपुरी के बिजनेस को कर सकते हैं यदि आप इस बिजनेस को करने का निर्णय करते हैं और अगर इसे एक अच्छे स्तर पर करते हैं, तो आप भी इस बिजनेस के जरिए हैं लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

पानी पुरी सालभर चलने वाला काम है । अगर आप पानी पुरी बिजनेस में तल्लीनता से लगे रहो तो आपको सफ़ल होने से कोई नहीं रोक सकता। हमेशा याद रखिये कोई काम छोटा नहीं होता

तो आज के इस पोस्ट में हमने पानी पुरी बिजनेस कैसे शुरु करें? इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। मन में किसी भी तरीके का सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए और साथ ही साथ हमारी post अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े:

चाय की दुकान कैसे शुरू करें? | Tea business idea| 30 – 40 हजार महीना

जॉब के साथ बिजनेस कैसे करें?| 21 जबरदस्त side business idea -2022

10 Best Refer and earn apps| पैसा कमाने वाला ऐप (2022 में)

2 thoughts on “पानी पुरी बिजनेस कैसे शुरु करें? | Easy way to start Pani Puri Business | 60 – 90 हजार महीना”

  1. Pingback: Momoes Ke Business

Leave a Comment