RCM Business Plan in hindi, आरसीएम बिजनेस क्या है?, RCM Business से पैसे कैसे कमाएं (RCM Business Income), आरसीएम बिजनेस मार्केटिंग से जुड़ने के फायदे

RCM अभी भारत में नए तरीके का मार्केटिंग है। जिसका मतलब कॉन्सेप्ट मार्केटिंग होता है। इसे एक कंपनी के रूप में साल 2000 में स्थापित किया गया था। इसका आधिकारिक नाम फैशन सूटिंग प्राइवेट लिमिटेड (Fashion Suitings Private Limited) है। कंपनी जयपुर, राजस्थान में पंजीकृत है और यह मल्टी लेवल मार्केटिंग के माध्यम से काम करती है। RCM भारत की सबसे बड़ी सेलिंग कंपनी है।
कंपनी विभिन्न ब्रांडों के FMCG सामानों से लेकर कृषि उत्पादों से लेकर स्वास्थ्य देखभाल और कपड़ों तक कई तरह के उत्पाद उपलब्ध कराती है। अगर हम इसके शुरुवात की बात करें तो यह एक उत्पाद के डारेक्ट सेलिंग से शुरू हुई थी और वर्तमान में इसके 400 से अधिक उत्पाद है। अगर देखा जाये तो इसके ग्राहक भी लगातार बढ़ रहे हैं। आज के समय में अगर इसके ग्राहक की बात किया जाये तो 10 मिलियन से भी ज्यादा है।
आरसीएम उत्पादों को 184 डिपो के एक अलग तरह के नेटवर्क के माध्यम से शुरू किया जाता है। इसके हर साल 10000 से अधिक सेंटर बढ़ रहें है। यह एक मजबूत ERP सिस्टम के साथ काम करता है। जो प्रत्येक सेलर को रीयल – टाइम के साथ अपडेट रखता है।
RCM बिजनेस कैसे संचालित होता है?
मल्टीलेवल मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से इसका संचालन करना सही है। कंपनी से जुड़े direct sellers के समग्र विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए अच्छी तरह से समन्वय के बाद ही RCM का निर्माण हुआ है , जो धीरे – धीरे सभी देशों में संचालित हो रहा है। यह मल्टीलेवल मार्केटिंग , ग्राहक और विक्रेता सभी रूपों में काम करता है। एक व्यक्ति को कंपनी के द्वारा समय – समय पर प्रोत्साहन और रियायतें देकर कंपनी अपने स्टॉक खरीदने व बेचने के लिए कहती है। इस कंपनी के ग्राहक को हम मार्केटर कहकर बुलाते हैं। जिसे कहीं – कहीं पर टॉप मार्केटर भी कहा जाता है।
इस टॉप मार्केटर को अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जो कंपनी के लिए leg marketers कहे जाने वाले मार्केटर भी बनेंगे। साथ में आपको मार्केटिंग टीम कहा जाएगा।
आरसीएम बिजनेस प्लान (RCM Business Plan) क्या है :-
RCM बिजनेस प्लान भी मार्केटिंग करने का एक जरिया है। आरसीएम कंपनी से सस्ती और अच्छी कोई कंपनी नहीं है सबसे बड़ी बात यह स्वदेशी है साथ में यह हमें बिजनेस करने का मौका भी देती है इस प्रकार यह एक प्रोडक्ट्स बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। कंपनी में हर तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है। इस बिजनेस के बारें में कहा जाता है कि इसके प्रमुख तीन उद्देश्य है , स्वास्थ्य की रक्षा , नव भारत का निर्माण , स्वावलम्बन।
आरसीएम बिजनेस मार्केटिंग (Rcm Business Marketing) से जुड़ने के फायदे
दोस्तों अगर हम Rcm Marketing Business Plan से जुड़ते है तो इसके कई फायदे हैं। यह कंपनी हमें 100 % शुद्ध चीजें देने की गारंटी देती है साथ ही कंपनी की तरफ से एक प्रूवड किया हुआ बिल भी दिया जाता है। अगर किसी कारण वश कोई दिक्क्त होती है तो कंपनी हमें 30 दिन की मनी बैक की गारंटी देती है। इसके सामान ज्यादा महंगे नहीं होते है लेकिन फिर भी आपको इसका सामान लेने पर छूट मिलता है। कंपनी से हम परफॉर्मेंस बोनस के रूप में कमाई कर सकते है। सबसे बड़ी बात कंपनी हमें बिजनेस करने का मौका देती है।
आरसीएम बिजनेस से पैसे कैसे कमाएं (RCM Business Income)
दोस्तो Rcm बिजनेस से आप 4 प्रकार की इनकम कर सकते हैं-
- रिटेल इनकम
- परफॉर्मेंस बोनस इनकम
- रॉयल्टी इनकम
- टेक्निकल बोनस इनकम
रिटेल इनकम (Retail income) :-
दोस्तों , इस कंपनी से जुड़कर आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। अगर आप इस कंपनी से जुड़कर कोई भी सामान खरीदते हैं तो सबसे पहले वह सामान आपको बहुत ही कम दाम में मिलेगा जिसे आप बाजार में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
परफॉर्मेंस बोनस इनकम (Performance bonus income) :-
दोस्तों जब भी हम किसी कंपनी के थ्रू डायरेक्ट कोई सामान खरीदते हैं तो हमें कुछ न कुछ BV मिलता है उस BV के आधार पर आपको कमीशन मिलता है
और इसे अक्सर कंपनी के द्वारा समय – समय पर बदल भी दिया जाता है। आपके बिजनेस का वैल्यूम जितना अच्छा होगा प्रॉफिट भी आपकी उतनी अच्छी होगी।
रॉयल्टी इनकम (Royalty income) –
अगर दोस्तों हम रायल्टी इनकम की बात करें तो यह 3 से 8 % तक मिलता है , आप तो जानते ही होंगे कि यह इनकम केवल एक कलाकार , कवि ,वैज्ञानिक को ही मिलता है। नेटवर्क मार्केटिंग में भी दोस्तो आरसीएम प्लान से रॉयल्टी इनकम लेने के लिए आपको 465000 BV का बिजनेस करना होगा।
टेक्निकल बोनस इनकम ( Technical bonus income)-
इस कंपनी में यह इनकम आपको 1 से 5 % तक दिया जाता है। जिससे आप महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। साथ ही साथ यह आपके लिए बहुत फायदेमंद भी है।
आरसीएम डायरेक्ट सेलर (RCM Direct Seller) कैसे बनें?
अगर कोई भी व्यक्ति सेलर के रूप में जुड़ना चाहत है तो उसे कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आवेदन करके वह इसका सेलर आसानी से बन सकता है। नियम और शर्तों को स्वीकार करने के बाद, आवेदक को उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसका उसने आवेदन पत्र में उल्लेख किया है। ओटीपी दर्ज करें और फार्मा कंपनी अपने मंजूरी के लिए भेजती है।
RCM कंपनी को खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Document to open RCM Business account) :-
एक रंगीन फोटो पासपोर्ट आकार
पासपोर्ट (वैध)
पैन कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस (वैध)
पहचान पत्र
केंद्र/राज्य सरकार प्रमाणित आईडी प्रूफ
आरसीएम बिजनेस ऐप (RCM Business App)
कुछ समय पहले ही RCM बिजनेस का ऐप भी लांच किया गया है। जिसके माध्यम से आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके आलावा आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यूट्यूब का सहारा भी ले सकते हैं। आप इसके माध्यम से अपने रिश्तेदारों को भी कोई प्रोडकट खरीदने के लिए भेज सकते हैं। यह एप आस-पास के RCM स्टोर को जोड़ता है।
FAQ
Que. आरसीएम का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. RCM ka full form अर्थात् इसका आधिकारिक नाम फैशन सूटिंग प्राइवेट लिमिटेड (Fashion Suitings Private Limited) है।
RCM को करने वाले लोग इसे Right Concept Marketing कहते हैं।
Que. RCM Business ने अपने शुरुआती दौर में किस बिजनेस से शुरुआत की?
Ans. RCM Business अपने शुरुआती दौर में Textile business था।
Que. आरसीएम बिजनेस क्या है?
Ans. आरसीएम बिजनेस एक Direct Selling Business है।
Que. आरसीएम बिजनेस इनकम (rcm business income) कितने प्रकार कि की जा सकती है?
Ans. RCM बिजनेस से 4 प्रकार की इनकम कर सकते हैं।
Que. आरसीएम कंपनी को कंपनी के रूप में कब स्थापित किया गया?
Ans. आरसीएम कंपनी को कंपनी के रूप में साल 2000 में स्थापित किया गया था।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने RCM Business Plan in hindi तथा आरसीएम कंपनी से कैसे जुड़ें और इसके फायदे के साथ-साथ विभिन्न जानकारियों को जाना। समय के साथ-साथ इन जानकारियों में भी परिवर्तन हो सकते हैं तथा ये जानकारियाँ यू ट्यूब तथा विभिन्न वेबसाइट से लिया गया है अतः इसके लिए आप इसके वेबसाइट पर जाकर जानकारी अच्छे से प्राप्त कर सकते हैं।
इस पोस्ट में दिया गया जानकारी आपको कैसा लगा नीचे कमेंट कर हमें बता सकते हैं। दोस्तों आरसीएम एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। जिसके द्वारा आप बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप भी अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते है तो , अपनी शुरुआत एक अच्छी कंपनी से करना चाहिए। इसके साथ ही आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। जिससे यह जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुँच सके।
इन्हें भी पढ़ें:-
Meesho App क्या है? | Meesho App से पैसे कैसे कमाएं? | Meesho App Easy-to-Use
10 Best Refer and earn apps| पैसा कमाने वाला ऐप