South Africa T20 League 2023 Schedule : अफ्रीका मिनी IPL के लिए तैयार है। जानिए टूर्नामेंट के बारे में जरुरी बातें!

South Africa T20 League 2023 Schedule : साउथ अफ्रीका T20 मिनी आईपीएल की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है जिसमें इस सीजन में कुल 6 टीमें भाग ले रही है इस मिनी आईपीएल में कहीं जाने वाली इस लीग में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे और मिनी आईपीएल का फाइनल मैच 11 फरवरी को होना हैइसकी खास बात यह है कि इन सभी टीमों को आईपीएल टीम के ओनर होनर्स ने खरीदा है ऐसे में इसलिए इस को मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है!

इस लीग में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को होगा साउथ अफ्रीका T20 लीग में जो 6 टीमें भाग ले रही है नाम डबरन सुपर जाइंट्स , सनराइज़र इस्ट केप , मुंबई इंडियंस केप टाउन , प्रिटोरिया कैपिटल्स , पार रॉयल्स , जोहानिसर्ग सुपर किंग यह सभी छह टीमें round-robin चरण में दो दो बार एक दूसरे से खेलेगी इसके बाद सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा अफ्रीकी T20 लीग के पहले सीजन का प्राइज मनी लगभग 33. 5 करोड़ रुपए का होगा!

साउथ अफ्रीका लीग नीलामी में कोन रहा सबसे महंगा खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका T20 लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पिछले साल 20 सितंबर को हुई थी जिसमें मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज टेस्टेन स्टॉप्स नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे स्टॉप को सनराइजर ईस्टर केप ने 92 लाख रेंड मैं खरीदा था और प्रिटोरिया कैपिटलस ने रैली रेसो को 69 लाख रैंड में ख़रीदा और वही सनराइसर ईस्ट केप ने मार्को यांसेन को 61 लाख रैंड में ख़रीदा और इसी के साथ लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी भी इस नीलामी में सब से महंगे खिलाडी रहे भारत में इस लेख को viacom 18 ने खरीदा है इसलिए का प्रसारण स्पोर्ट्स अट्ठारह चैनल पर किया जाएगा और वही जिओ सिनेमा एप पर स्कर्ट लाइव स्ट्रीम चलेगा

साउथ अफ्रीका T20 लीग (BCCI) का सरदर्द बनी

दक्षिण अफ्रीका T20 लीग आईपीएल टीम के मालिक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के लिए सिरदर्द बन गई है पहले तो साउथ अफ्रीका T20 लीग ने आईपीएल टीम के लोगों को नकल किया और अब जर्सी भी इंडियन प्रीमीयर लीग टीमों जैसी दिखने वाली तैयार कर दी है कुछ अधिकारियों ने पहले रिपोर्ट में बताया था कि वह साउथ अफ्रीका T20 लीग की टीमों के लोगों को देखकर हैरान है लेकिन अब लीग में जर्सी की भी नकल करी जा रही है

BCCI ने कहा कि हम लोगों को देखकर हैरान हैं हम इस मामले को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और इन आईपीएल टीमों के सामने उठाएंगे यह पूरी तरह टीम से टीम मालिकों के साथ हमारी समझ की भावना के खिलाफ है जब बीसीसीआई से पूछा गया है किफ्रैंचाइसिओ सीओ के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी तो बीसीसीआई के अधिकारियों ने पहले सकारात्मक जवाब दिया था उन्होंने कहा हम इन टीमों के लिए के साथ 100 परसेंट कॉल करेंगे इसी के साथ एक बात और ध्यान दिला दे की आईपीएल की टीम टीम मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, (यूएई) लीग का हिस्सा है और वही बाकी छह टीमें चेन्नई सुपर किंग, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद ,और लखनऊ सुपरजाइंट्स दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, दक्षिण अफ्रीका का हिस्सा है

साउथ अफ्रीका लीग बीके और नहीं बिके दोनों खिलाड़ियों की सूची

साउथअफ्रीका T20 नीलामी में टॉप 10 अनसोल्ड खिलाड़ी

  1. उन्मुकक्त चंद
  2. फरहान बेहरदीन
  3. कीगन पीटरसन
  4. लुइस ग्रेगरी
  5. कालोरस ब्राडवेट
  6. दिनेश चंडीमल
  7. रॉस टेलर
  8. रोस्टन चेस
  9. तेम्बा बावुमा
  10. डीन एल्गर

साउथअफ्रीका T20 लीग नीलामी में बिके शीर्षक 10 खिलाड़ी

  1. ट्रिस्टन स्टब्स R9.2m ( सनराइजर ईस्ट केप )
  2. रिली रॉसौव R6.9m ( प्रिटोरिया कैपिटलस )
  3. मार्को जॉन्सन R6.1m ( सनराइजर ईस्ट केप )
  4. वेन पार्नेल R5.6m ( प्रिटोरिया कैपिटल्स )
  5. सीसंडा मालग्ला R5.4m ( सनराइजर ईस्ट केप )
  6. हेनरिक क्लासेन R4.5m ( डबरन सुपर जाइंट्स )
  7. रिजी हाडिरिक्स R4.5m ( जोबगार सुपर किंग्स )
  8. तबरेज शम्सी R4.3m ( पार्ल रॉयल्स )
  9. ड्वेन प्रिटोरियस R4.1m ( डबरन सुपर जाइंटस )
  10. रासी वैन डेर दुसन R3.9m ( एम आई केप टाऊन )

FAQ’s

1. BCCI का Full Form क्या होता हैं?

Board of Control for Cricket in India

2. UAE के राष्ट्रपति कौन है?

मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

3. भारत में IPL को कौनसी संस्था आयोजित करवाती है?

BCCI

और पड़े – Sanjay Yadav IPL 2023 : संजय यादव ने बताया किया कि IPL 2023 की नीलामी से पहले MI ने बतायी महत्वपूर्ण बात?

Leave a Comment