Business Idea:इस सीजन में शुरू करो यह बिजनेस इतनी ज्यादा कमाई होगी कि संभालने के लिए 2-4 बंदे और ढूंढने पड़ेंगे दोस्तों आज हम आपको ऐसा बिजनेस बताने वाले हैं जो कि इस सीजन के लिए सबसे बेस्ट बिजनेस है जिससे हमेशा आपकी कमाई होती ही रहेगी और केवल इस सीजन के लिए ही नहीं अपितु यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जो कि आपके जीवन में हमेशा धन की पोटली डाले रहेगी आज हम जिस business idea के बारे में बात कर रहे हैं उस बिजनेस का नाम है मेहंदी का बिजनेस। मेहंदी सफेद बालों पर, बालों को साइन करने के लिए लगाया जाता है इसके साथ हाथ और पैरों में भी मेहंदी लगाया जाता है। शादी के अवसर में तो मेहंदी एक आभूषण का काम करता है इसमें केवल दूल्हा और दुल्हन ही नहीं अपितु घर के बाकी सदस्य भी मेहंदी से अपना श्रृंगार करते हैं खासकर महिलाएं मेहंदी का इस्तेमाल बखूबी करती हैं यह उनके रूप सौंदर्य को बढ़ा देती है।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने मेहंदी उत्पादन पर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसके अनुसार स्कूल या फिर कॉलेज की लड़कियां मेंहदी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं इन्हें मेहंदी लगाने का बहुत ज्यादा शौक होता है
इस प्रकार इन सबसे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बिजनेस में कितनी ज्यादा प्रॉफिट की संभावना है। अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो आपको अन्य और कोई काम नहीं करना पड़ेगा और आपके पास पैसा ही होगा तो आइए इसके बारे में और अधिक जानते हैं –
बिजनेस शुरू करने में लगने वाला अमाउंट
केवीआइसी की रिपोर्ट के मुताबिक मेहंदी का बिजनेस शुरू करने पर कुल लागत ₹370000 आती है जिसमें 300×300 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने में, ₹90000 इक्विपमेंट में, ₹100000 का खर्चा होता है। इस प्रकार कुल खर्चा ₹190000 हो रहे हैं। इसके अलावा इस बिजनेस में आपको अलग से ₹180000 की जरूरत होगी जो कि बिजनेस चलाने के लिए आवश्यक है।
उत्पादन और होने वाली कमाई
प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, इस यूनिट में 1 साल में 18 टन मेहंदी का उत्पादन होगा तथा ₹40 प्रति किलो के रेट के हिसाब से इसकी कुल वैल्यू ₹720000 होती है। रिपोर्ट के अनुसार बिक्री से कुल कमाई ₹900000 होगी मतलब आप को सालाना ₹180000 का मुनाफा होगा यह केवल रिपोर्ट के अनुसार दिए जाने वाले सांकेतिक आंकड़े हैं। अगर आप बिल्डिंग शेड पर होने वाले खर्चे को किराये में बदल देंगे तो उससे आपकी कमाई और भी बढ़ जाएगी।
FAQ
Que.1 KVIC के रिपोर्ट के 1 साल में 300×300 वर्ग फुट में कितने टन मेंहदी का उत्पादन होगा?
Ans. रिपोर्ट के अनुसार 18 टन टन मेहंदी का उत्पादन होगा
Que.2 रिपोर्ट के अनुसार 300×300 वर्ग फुट में होने वाली मेहंदी के खर्चे को काटकर कुल मिलाकर कितना मुनाफा होगा?
Ans. रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर ₹180000 का मुनाफा होगा।
Que.3 क्या मेहंदी का बिजनेस 12 महिने चलने वाला बिजनेस है?
Ans. जी हाँ मेंहदी का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जो कि पूरे 12 महीने तक चलने वाला होता है।
Que.4 केवीआइसी की रिपोर्ट के मुताबिक 300×300 वर्ग फुट में मेहंदी का बिजनेस शुरू करने पर कुल लागत कितनी आती है?
Ans. रिपोर्ट के अनुसार कुल लागत ₹370000 आती है।